scorecardresearch
 

13 घंटे बाढ़ के पानी में तैरने के बाद बची महिला

सारी रात वह तैरते रहने के लिए मशक्कत करती रहीं और रविवार सुबह मदद के लिए उनकी पुकार बेकार नहीं गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित वर्धमान जिले में उफनती दामोदर नदी में 62 वर्षीय ताप्ती चौधरी ने 13 घंटे तक पानी में तैरकर अपनी जान बचाई. ताप्ती लगातार 80 किलोमीटर तक तैरती रहीं, तब जाकर किसी की उन पर नजर पड़ी.

पूर्वी वर्धमान जिले के कालीबाजार की निवासी ताप्ती आंगनवाड़ी में कर्मचारी हैं. वह शनिवार शाम को कौतूहल के चलते दामोदर नदी के उफान को देखने गई थीं. लेकिन दुर्घटनावश वह नदी में गिर गईं और बहने लगीं. उन्होंने मदद के लिए पुकारा लेकिन आसपास उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था.

सारी रात वह तैरते रहने के लिए मशक्कत करती रहीं और रविवार सुबह मदद के लिए उनकी पुकार बेकार नहीं गई. कुछ मछुआरों ने उन्हें देख लिया और कल सुबह साढ़े सात बजे उन्हें बचा लिया गया.

जब इस महिला को बचाया गया, तब वह पूरी तरह होश में थीं. ताप्ती ने कहा, मुझे पता चला कि वह स्थान हुगली जिले के परसुरा में मुंडेरी नदी का मरकुंडा फेरी घाट था. यह स्थान उस स्थान से 80 किलोमीटर दूर है, जहां वह नदी में गिरी थी. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया और फिर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. अब भी सदमे से उबरने की कोशिश कर रहीं ताप्ती ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह मौत के मुंह से बचकर निकल आई हैं.

Advertisement
Advertisement