scorecardresearch
 

'मरी कठपुतली जैसी हो गई हूं, 12 घंटे खा जाती है नौकरी', कॉर्पोरेट वर्क कल्चर पर चिढ़ी महिला, पोस्ट वायरल

प्राइवेट नौकरी से तंग एक महिला ने थोड़ा गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'ये कॉर्पोरेट सचमुच मेरे एक दिन के 12 घंटे खा जा रहा है. इसमें ट्रैवलिंग भी शामिल है और मैं बस घर आकर सो जाती हूं. यह डरावना है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

कॉर्पोरेट सेक्टर के वर्क कल्चर में कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बहुत कुछ कहा गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अक्सर दफ्तरों में टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर भी बात होती रहती है. इसी कड़ी में एक महिला ने हाल में एक पोस्ट किया है जो कि वायरल हो गया है.

Advertisement

@yourfavish नाम की एक्स आईडी से महिला ने थोड़ा गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- 'ये कॉर्पोरेट सचमुच मेरे एक दिन के 12 घंटे खा जा रहा है. इसमें ट्रैवलिंग भी शामिल है और मैं बस घर आकर सो जाती हूं. यह डरावना है क्योंकि यह प्रोडक्टिव दिखता है लेकिन यह बिना किसी हॉबी या सेल्फ लव के एक मरी हुई कठपुतली होने जैसा है.'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'जीवन में पहली बार मैं अपने ट्वीट के वायरल होने से दुखी हूं, मुझे खेद है अगर आप भी इस बात से खुद तो रिलेट कर पा रहे हैं. चीजें बेहतर होंगी और हम खुद को ढूंढ लेंगे.' शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को लगभग 2.7 लाख बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इसपर 11,000 से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. पोस्ट पर लोगों में कमेंट्स की बौछार कर दी.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- ये अजीब ही टॉक्सिटी है जो मैंने कॉर्पोरेट में देखी है. लोगों की कोई खास हॉबी भी हो तो वह धीरे-धीरे काम के चक्कर में खत्म हो जाती है. लोग अपनों से मिलना- जुलना भी कम कर देते हैं.

एक अन्य ने पोस्ट किया, 'यह बिल्कुल सच है. इसीलिए फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना वास्तव में सिर्फ पैसे से जुड़ा नहीं हो सकता है. यह आज़ादी के बारे में है, अपने समय की आज़ादी के बारे में. सिर्फ नौकरी के जरिए वित्तीय आजादी हासिल करना थोड़ा मुश्किल काम है.' तीसरे ने कहा, मेरा यही हाल है. मैं बहुत थका हुआ और अपने शौक पूरा करने के लिए बिना किसी एनर्जी के घर आता हूं. आखिर में बेड पर लेट जाता हूं.'

Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement