scorecardresearch
 

बेडरूम में पति की आदतों से तंग आकर पत्नी ने लिया ये फैसला

एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों वे और उनके पति, अलग-अलग कमरे में सोते हैं. महिला का कहना है कि अलग कमरे में सोने की वजह से उन्हें अच्छी नींद आती है.

Advertisement
X
Influencer Taylor Paul का वीडियो टिकटॉक पर हुआ वायरल
Influencer Taylor Paul का वीडियो टिकटॉक पर हुआ वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति नींद में बातें करने लगते थे
  • अलग-अलग कमरे में सोने पर आई अच्छी नींद

एक Influencer महिला का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने अपने पति से अलग सोने की वजह शेयर की है. Influencer Taylor Paul ने बताया है कि उनके पति कभी नींद में बातें करते हैं, तो कभी नींद में टहलने लगते हैं, इसकी वजह से उन्होंने पति को अलग कमरे में सोने को कहा.

Advertisement

टेलर पॉल ने यह भी बताया कि वह गर्म तापमान में सोना पसंद करती हैं. जबकि उनके पति को ठंडे तापमान में सोना पसंद है. टेलर को सोते हुए शांति पसंद है, जबकि उनके पति व्‍हाइट नॉइज मशीन का भी उपयोग करते हैं. 

टेलर ने वीडियो की शुरुआत में बताया कि इससे पहले कई बार उनके पति रात के समय शर्ट ढूंढने लगते थे. एक रात जब वह दूसरे कमरे में शर्ट ढूंढने गए तो उन्होंने पति को सलाह दी कि वह गेस्‍ट रूम में ही सो जाए. 

टेलर ने बताया कि जब वह गेस्‍ट रूम में सो गए तो उन्‍हें भी काफी अच्‍छी नींद आई. टेलर ने आगे बताया, हम दोनों भले ही अलग रूम में सोते हों, लेकिन हम दोनों की शादी काफी सफल रही है. हम अच्‍छी नींद ले पाते हैं, हम दोनों ही अलग रूम को पसंद करते हैं. 

Advertisement

टेलर के इस वीडियो पर कई यूजर्स के फनी कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं ऐसा कभी न कर पाता.' वहीं एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'हम दोनों भी अलग-अलग रूम में सोते हैं, क्‍योंकि मेरे पति बहुत ज्‍यादा खर्राटे लेते हैं'.

वहीं एक अन्‍य यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि उनके पैरेंट्स ने तो ऐसा 40 सालों तक किया. एक और यूजर ने लिखा, 'मैं खुश हूं कि मेरे पति और मेरा सोने का पैटर्न एक जैसा है.' 

 

Advertisement
Advertisement