scorecardresearch
 

अपनी 8 साल की बेटी के पिता को ढूंढ रही महिला, नाम-पता कुछ नहीं मालूम, बस याद है एक चीज

महिला उस शख्स की तलाश में निकली, जिसने उसे 9 साल पहले प्रेग्नेंट किया था. बाद में उसने उसकी बेटी को भी जन्म दिया. उसे बस इतना ही याद है कि वो जिम में एक शख्स से मिली थी. लोगों ने इस पर हैरानी जताई है.

Advertisement
X
महिला ने अपनी बेटी के पिता को ढूंढा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिला ने अपनी बेटी के पिता को ढूंढा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक महिला ने नेशनल टेलीविजन पर लोगों से गुहार लगाई कि वो उसकी 8 साल की बेटी को उसके पिता से मिलवाने में मदद करें. महिला को उस शख्स का नाम, नंबर और पता कुछ भी याद नहीं है. जिससे लोगों ने हैरानी जताई. मामला चीन के चूंगचींग का है. महिला का नाम फेंग बताया जा रहा है.वो टेलीविजन के उस प्रोग्राम में आई, जहां लोगों को उनके खोए रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलवाने में मदद की जाती है.

Advertisement

महिला उस शख्स की तलाश में निकली, जिसने उसे 9 साल पहले प्रेग्नेंट किया था. बाद में उसने उसकी बेटी को भी जन्म दिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फेंग को बस इतना ही याद है कि वो जिम में एक शख्स से मिली थी. यहां उसने एक हफ्ते ही काम किया था. तभी उसका एक रिलेशनशिप खत्म हुआ था.

वो उससे उबर रही थी. फिर जिम में मिले इस नए शख्स के साथ रिलेशनशिप में आ गई. जो ज्यादा नहीं चला. दोनों के बीच झगड़ा हुआ और एक हफ्ते में ही ब्रेकअप हो गया. कुछ महीनों बाद फेंग को पता चला कि वो प्रेग्नेंट है. उसने इस बारे में उस शख्स को कुछ नहीं बताया क्योंकि उसका व्यवहार उसे पसंद नहीं था.

वहीं अबॉर्शन कराने से बेहतर बच्चे को जन्म देना समझा क्योंकि इसका शरीर पर गलत प्रभाव पड़ने का डर था.फेंग ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि रिलेशनशिप गंभीर रहेगा लेकिन इसमें सब कुछ बहुत जल्दी जल्दी हो रहा था. ब्रेकअप भी बहुत तेजी से हुआ.

Advertisement

उसने बताया कि वो 8 साल बाद ही इस शख्स की तलाश इसलिए कर रही है क्योंकि उसे एहसास हुआ कि उसकी बेटी अपने पिता से मिलने की हकदार है. हालांकि उसे अब उस शख्स का नाम याद नहीं रहा. उसका फोन नंबर भी सेव नहीं किया था.

उसे केवल इतना ही याद रहा कि शख्स के पहचान पत्र पर उसका पता चूंगचींग का था और उसके दोस्त की आइसक्रीम की दुकान थी. टीवी शो का वीडियो वायरल हो गया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बहुत प्रतिक्रिया दी. फेंग अपनी कोशिश में सफल हुई. उसे अपनी बेटी का पिता मिल गया. उसने तुरंत फेंग को फोन किया.

अब दोनों इस स्थिति से निपटने और बच्चे के भविष्य को लेकर चर्चा कर रहे हैं. चीन में ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. बल्कि पहले भी इसी तरह के हैरान करने वाले मामले यहां सामने आते रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement