scorecardresearch
 

म्यूजियम में अपना 'दिल' देख हैरान हुई महिला, बताई पूरी कहानी- PHOTOS वायरल

ये महिला एक म्यूजियम में पहुंची. जहां उसके दिल को प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया था. वो उसे देखकर हैरान थी. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
म्यूजियम में अपना दिल देखने पहुंची महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images / Pexels)
म्यूजियम में अपना दिल देखने पहुंची महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images / Pexels)

एक महिला अपना ही दिल देखने के लिए म्यूजियम में पहुंची. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उसका दिल 16 साल पहले ट्रांसप्लांट सर्जरी में निकाला गया था. ये महिला इंग्लैंड के हैंपशायर की रहने वाली जेनिफर सटन हैं. अपना दिल देखने के बाद उन्होंने हैरानी जताई और कहा कि लंदन के हंटरियन संग्रहालय में अपने अंग को एक प्रदर्शनी के दौरान देखना 'अविश्वसनीय रूप से काफी विचित्र' है.   

Advertisement

38 साल की जेनिफर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे अंगदान को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर बताती हैं कि वह अभी बेहद बिजी और एक्टिव जिंदगी जी रही हैं. वह आगे भी जितना संभव हो ऐसे ही रहेंगी.

कब निकाला गया था दिल?

उस वक्त जेनिफर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं, जब उन्हें एहसास हुआ कि कुछ तरह के काम करने में दिक्कत आ रही हैं. जैसे सीढ़ियां चढ़ने में. जांच करने पर पता चला कि वह रेस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित हैं. ये एक ऐसी स्थिति है, जिसमें ब्लड पंप होने की क्षमता प्रभावित होती है. तब जेनिफर से कहा गया कि अगर उन्होंने हार्ट ट्रांसप्लांट नहीं करवाया तो उनकी मौत हो सकती है. वह 22 साल की थीं. जब ट्रांसप्लांट की वेटिंग लिस्ट में थीं, तब उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ रही थी. जून 2007 में उन्हें सूचना दी गई कि उनके लिए मैच ढूंढ लिया गया है.

Advertisement

जेनिफर ऑपरेशन को लेकर इसलिए डरी हुई थीं, क्योंकि इसी तरह की सर्जरी के बाद उनकी मां की मौत हो गई थी. उस वक्त वह 13 साल की थीं. उनका कहना है, 'मुझे याद है जब मैं ट्रांसप्लांट के बाद उठी और ये सोचने लगी कि मैं वाकई में एक नई इंसान बन गई हूं.' उन्होंने रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स को अपने दिन को प्रदर्शनी में लगाने की इजाजत दे दी थी. यहां हॉलबोर्न में मैजूद इस म्यूजियम में आकर कोई भी उनका दिल देख सकता है. 

दिल से जुड़ी बीमारियों को लेकर नई स्टडी में हुआ खुलासा

Advertisement
Advertisement