scorecardresearch
 

Liquid Gold बताकर अपना यूरिन बेच रही मॉडल, हजारों देकर खरीद रहे लोग

कैक्टस कुटी नामक महिला ने बताया कि वह अपना पेशाब बेचकर खूब पैसा कमाती है. वह एक कप पेशाब बेचने के 5,200 रुपये लेती हैं. अगर कोई ज्यादा मात्रा में पेशाब खरीदता है तो उसे डिस्काउंट भी दिया जाता है.

Advertisement
X
कैक्टस कुटी (Photo- Insta/kactus.kutie)
कैक्टस कुटी (Photo- Insta/kactus.kutie)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपना पेशाब बेचकर पैसा कमाती है महिला
  • एक कप पेशाब 5,200 रुपये में बेचती है

एक महिला ने बताया कि कैसे वह अपना पेशाब बेचकर खूब सारा पैसा कमाती है. कैक्टस कुटी नामक इस महिला ने 'डेली स्टार' को बताया कि उनके पेशाब की इतनी डिमांड है कि लोग उसे हजारों रुपये में भी खरीदने के लिए तैयार रहते हैं.

Advertisement

कुटी ने खुलासा किया कि वह एक कप यूरिन को 5,200 रुपये में बेचती हैं. अगर कोई कस्टमर ज्यादा मात्रा में पेशाब खरीदता है तो उसे डिस्काउंट भी दिया जाता है. उन्होंने बताया कि लोग उनके पेशाब का अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं. एक कस्टमर ने तो उनके पेशाब को फ्रीज करके उसका आइस पोप भी बनाया था.

उन्होंने आगे बताया कि उनका पेशाब उनके लिए लिक्विड गोल्ड की तरह है, जिसके कारण वह इतना पैसा कमा रही हैं.

फार्ट बेचने वाली महिला
बता दें, इससे पहले हाल ही में एक अमेरिकी महिला ने दावा किया था कि वह अपना फार्ट बेचकर लाखों रुपये कमाती हैं. लेकिन कुछ समय बाद ही यह भी खबर आई थी कि स्टेफनी मट्टो को अपना ऑनलाइन फार्ट बेचने का बिजनेस बंद करना पड़ा. क्योंकि अत्याधिक फार्ट से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था. एक बार तो उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, 31 वर्षीय स्टेफनी मट्टो एक पूर्व रियलिटी स्टार हैं. वह अमेरिकन रिएलिटी शो '90 Day Fiancé' से चर्चा में आईं थीं. बीते कुछ समय से वह ऑनलाइन फार्ट बेच रही थीं. लेकिन जल्द ही स्टेफनी मट्टो ने अपना फार्ट का बिजनेस बंद करने का ऐलान कर दिया. क्योंकि प्रतिकूल डाइट, अत्याधिक फार्ट ने उसकी सेहत बिगाड़ दी और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मट्टो ने बताया कि उसके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसने खुद को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पाया.

स्टेफनी मट्टो कहती हैं कि उस वक्त मुझे लगा कि दिल का दौरा या स्ट्रोक पड़ा है. लग रहा था कि किसी भी क्षण जान जाने वाली है. बाद में डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट समेत कई चेकअप किए और बताया कि ये सब गैस संबंधी दिक्कतें हैं.

 

Advertisement
Advertisement