scorecardresearch
 

'जिसे जेल भिजवाया, उसी को दिल दे बैठी', 8 साल छोटे लड़के से महिला ने की शादी!

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वह अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि कैसे अपने से 8 साल छोटे लड़के के लिए पति को तलाक दे दिया. और उस लड़के से शादी कर ली. अब कपल का एक बच्चा भी होने वाला है.

Advertisement
X
एज गैप रिलेशनशिप की वजह से भी निशाने पर रही महिला (Credit- @marisamariexo/TikTok)
एज गैप रिलेशनशिप की वजह से भी निशाने पर रही महिला (Credit- @marisamariexo/TikTok)

सोशल मीडिया पर एक महिला ने वीडियो जारी कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जिस लड़के को उन्होंने एक साल की जेल की सजा करवाई उसी को दिल दे बैठीं. शादीशुदा होने के बावजूद करीब 8 साल छोटे लड़के से वह प्यार करने लगीं. इसके बाद उन्होंने पति को तलाक दिया और लड़के से शादी कर ली.

Advertisement

मारिसा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी लव स्टोरी बताई है. उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो में पार्टनर के जेल से बाहर आने और प्यार होने के बारे में बताया है. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा- स्टोरी सुननी है?

मारिसा ने कहा- मैं मौजूदा पति से पहली बार जेल में मिली थी. मैं उनकी केस वर्कर के तौर पर काम कर रही थी. वह 17 साल का था. मैंने उसे करीब एक साल की जेल करवा दी थी. वह बाहर आया और इसके बाद बाकी जो भी हुआ वह इतिहास है. पांच साल बाद हम दोनों पति-पत्नी हैं और खुश हैं.

मारिसा ने बताया कि जेल से निकलने के बाद वह (मौजूदा पति) अपने घर चले गए. लेकिन वे दोनों टच में रहे और धीरे-धीरे दोनों के बीच फीलिंग्स डेवलप होने लगी. मारिसा तब शादीशुदा थीं. मारिसा ने कहा- हम दोनों को प्यार हो गया. मैंने पति को तलाक दिया. घर बेच दिया और एक नई जिंदगी की शुरुआत की.

Advertisement

मारिसा ने बताया कि अब वह एक सैलून में काम करती हैं. और कपल के पहले बच्चे का जल्द ही जन्म होने वाला है. उन्होंने कहा कि दिसंबर की शुरुआत में ही वह मां बन जाएंगी. उन्होंने बताया- मेरा जन्मदिन 9 दिसंबर को है और मेरे बच्चे का जन्म भी इसी के आसपास होगा.

unique love story

इसके पहले उम्र में अंतर के बावजूद रिलेशनशिप शुरू करने की वजह से वह लोगों के निशाने पर थीं. एक वीडियो में वह लोगों के कमेंट्स पढ़ती दिखी थीं. एक शख्स ने लिखा- अगर तुम 8 साल छोटे लड़के को डेट कर रहे हो तो तुम बीमार हो. लेकिन वह लोगों के कमेंट से परेशान नहीं दिखीं. मारिसा ने जवाब में कहा- जब तक तुम खुद ऐसा ट्राय नहीं करते इसके बारे में मत बोलो.

Advertisement
Advertisement