
इंगलैंड के नॉर्थ शील्ड्स से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की एक्स वाइफ के घर आग लगा दी. उसके ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह तलाक के पेपर्स पर साइन नहीं कर रही थी. अब महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
'द सन' में छपी एक खबर के मुताबिक, 23 साल की क्लो शोटन की इस हरकत का उस समय पता चला जब पुलिस ने घर में मौजूद CCTV फुटेज खंगाली. घटना 31 जुलाई की है. नॉर्थ शील्ड्स में रहने वाली लीन स्टिलडॉल्फ अपने 17 साल के बेटे के साथ घर में मौजूद थी. उस दौरान लीन के घर पर उनकी एक और दोस्त और उसकी बेटी भी आई हुई थीं.
न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान, अभियोजक केविन वार्डलॉ ने बताया, ''लीन को सुबह करीब 4:55 बजे फायर अलार्म की आवाज सुनाई दी. जैसे ही वह अपने कमरे से बाहर आईं, उन्होंने देखा की घर के हॉल में धुआं ही धुआं भर गया है. साथ ही पूरे घर में कुछ जलने की भी बदबू आ रही थी.''
उन्होंने बताया कि उसी समय लीन ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लीन ने जब CCTV फुटेज को देखा, तो उनके होश उड़ गए. उसमें शोटन लाइटर से एक कागज को जलाकर घर के अंदर फेंकती हुई नजर आई.
इसके बाद लीन ने पुलिस को मामले से अवगत करवाया. उन्होंने जब पूरे मामले की छानबीन की तो पाया कि शोटन ने ही लीन के घर आग लगाने की कोशिश की थी. पुलिस ने फिर उसे उसी समय गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को जब इस मामले की सुनवाई हो रही थी, तो कोर्ट ने शोटन को इस हरकत के लिए साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई.
लीन ने बताया कि शोटन उसके एक्स हसबेंड की गर्लफ्रेंड है. साल 2019 के बाद से ही शोटन उन्हें तंग करती आ रही थी. उन्होंने बताया कि शोटन उनसे सिर्फ इसलिए चिढ़ती थी, क्योंकि लीन अपने एक्स हसबेंड को तलाक देने में थोड़ा समय ले रही थी. और वह फिलहाल तलाक के पेपर्स पर साइन नहीं करना चाहती थी.