सोशल मीडिया पर लुलु मॉल का एक वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया है. वीडियो बेंगलुरु का है. इसमें एक शख्स महिला के साथ छेड़छाड़ करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक शख्स जान-बूझकर महिला को पीछे से छूता है. आसपास लोगों की काफी भीड़ भी देखी जा सकती है. उस वक्त महिला मॉल के गेम्स जोन में थी. महिला के साथ छेड़छाड़ करने के बाद शख्स आगे चला जाता है.
महिला ने अपने साथ हुई इस छेड़छाड़ का विरोध नहीं किया. वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दिया था. जो बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी तेजी से वायरल हो गया. इसे देख लोग खूब आगबबूला हो रहे हैं. वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने कहा, 'यह घटना आज शाम करीब 6:30 बजे रिकार्ड की गई. लुलु मॉल फंटूरा बेंगलुरू में. वीडियो में यह शख्स आसपास मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत कर रहा था.'
अज्ञात शख्स ने आगे बताया, 'सबसे पहले जब मैंने उसे भीड़-भाड़ वाले स्थान पर देखा तो मुझे उस पर शक हुआ और मैं उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. तब मुझे ये देखा. सिक्योरिटी के पास जाकर इसकी शिकायत की, फिर हमने उसे ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला. इसलिए मॉल मैनेजमेंट और सिक्योरिटी को सूचित किया, उन्होंने कहा कि वो उस व्यक्ति को ढूंढने और कार्रवाई करने की कोशिश करेंगे. लानत है ऐसे लोगों पर.' मगड़ी रोड पुलिस ने वीडियो ले लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.