scorecardresearch
 

'ये बहुत डरावना...' पति की फिटनेस वॉच में दिखी ऐसी चीज, चंद सेकंड में बदल गई महिला की जिंदगी

महिला का कहना है कि अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. उसे पता चला कि पति धोखा दे रहा है. उसका कहना है कि पार्टनर से जुड़ा इस तरह का सच सामने आना बहुत डरावना है लेकिन उसे फिटनेस ट्रैकर पर एक अजीब सा पैटर्न दिखा था.

Advertisement
X
महिला ने इस कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिला ने इस कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

इस महिला का कहना है कि टेक्नोलॉजी कई मामलों में आपके लिए बेहतर रहती है. क्योंकि ये न केवल जीवन को आसान बना देती है, बल्कि रिश्तों की असलियत भी आपके सामने ले आती है. उसकी नजर अपने पति की फिटनेस वॉच पर पड़ी थी. इसमें उसे ऐसी चीज दिखी, जिसने एक ही पल में उसकी जिंदगी में उथल पुथल मचा दी. अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रही. उसे पता चला कि पति धोखा दे रहा है. मेगान मकघी नामक की इस महिला का कहना है कि पार्टनर से जुड़ा इस तरह का सच सामने आना बहुत डरावना है लेकिन उसे फिटनेस ट्रैकर पर एक अजीब सा पैटर्न दिखा था. 

Advertisement

मिरर यूके के अनुसार, फिटनेस ट्रैकर लोगों को उनके वर्कआउट के समय ट्रैक करने का सबसे अच्छा जरिया है. अपनी प्रोग्रेस को चेक करने के लिए मेगान का पार्टर भी रनिंग ट्रैकर का इस्तेमाल करता है. लेकिन इसके डाटा से मेगान को अपने पति की बेवफाई के बारे में पता चला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर इस बात की जानकारी दी है. यहां उन्होंने बताया कि सेना में काम करने वाले उनके पति हमेशा दौड़ते-दौड़ते रुक जाते हैं और अपनी रनिंग पर पॉज लगा देते हैं. वो ऐसा तब करते हैं जब अपनी सहकर्मी के घर के पास से गुजरते हैं. ये वही महिला है, जिसे सर्विस के दौरान उनके साथ कई बार तैनात किया गया है. तब जाकर मेगान को पता चला कि उन्हें क्यों अपने पति और सहकर्मी को लेकर अजीब महसूस हुआ करता है.

Advertisement

मेगान कहती हैं कि वो महिला उनके घर से करीब आधा मील की दूरी पर रहती है. उन्हें पता चला कि पति की रनिंग अपने घर से शुरू होकर उसके घर पर खत्म होती है. हालांकि इससे साबित नहीं हो जाता कि पति का अफेयर चल रहा है. मगर मेगान को इससे उस पर शक जरूर हो गया था. उनका कहना है कि अब वो जान गई थीं कि पति का अफेयर किसके साथ चल रहा है. इस शादी को खत्म करने के लिए उनका इतना जानना ही काफी था. उन्होंने वीडियो में अपने पति को पूर्व पति कहा. कुछ लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि अब फिटनेस ट्रैकर पर भी प्राइवेसी लगानी पड़ेगी. तो वहीं कुछ लोग इस तरह के अजीब तरीकों की बात करने लगे, जिनके जरिए उन्होंने अपने पार्टनर को धोखा देते हुए पकड़ा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement