scorecardresearch
 

कैसे चेक करें 'धोखेबाज पार्टनर' का मोबाइल? महिला ने बताई Secret फोन ट्रिक्स

एक अमेरिकी महिला ने एक पोडकास्ट में कुछ आजमाई हुई और परखी हुई तरकीबों का खुलासा किया. ये वो फोन ट्रिक्स थीं जिसकी मदद से लोगों को अपने पार्टनर के काले सच मालूम हुए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आपका पार्टनर धोखा दे रहा है या नहीं, ये चेक करने के लिए एक महिला ने सीक्रेट फोन ट्रिक्स का खुलासा किया है. एलेक्स कूपर के कॉल हर डैडी पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि उसने अपने जीवन में कई बार अपने बॉयफ्रेंड का लॉक फोन भी आसानी से चेक किया है.

Advertisement

आजमाई और परखी हुई तरकीबें 

अमेरिकी कॉलमनिस्ट जाना हॉकिंग ने अपने खास दोस्तों से पूछा था कि क्या उन्हें कभी अपने पार्टनर का फोन चेक करने की जरूरत महसूस हुई? इसके बाद लोगों ने ऐसा करने के जो तरीके बताए , जाना ने उन्हीं आजमाई हुई और परखी हुई तरकीबों का खुलासा किया. ये वो ट्रिक्स थीं जिसकी मदद से लोगों को अपने पार्टनर के काले सच मालूम हुए थे.

'....तब उसका वीडियो बना लो'

उसने बताया कि कैसे अपने बॉयफ्रेंड के फोन उठाते ही उनकी एक दोस्त उसका वीडियो बना लेती थी. इसके बाद वह वीडियोज के ध्यान से देखकर समझने की कोशिश करती कि उसकी उंगलियां किस तरह चल रही हैं और पासवर्ड क्या हो सकता है? उसके ऐसा करके पासवर्ड पता भी कर लिया था

'आसानी से क्रैक कर लिया पासवर्ड'

Advertisement

एक अन्य दोस्त ने बस अपने पार्टनर की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम टाइप किया और उसने आसानी से पासवर्ड क्रैक कर लिया. आखिर में उसने अपने पार्टनर का साथ छोड़ दिया. जाना की एक और दोस्त ने जो ट्रिक लगाई वह गजब थी. उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहते हुए उससे अपने ऐप्पल टीवी पर अपनी ऐप्पल आईडी डालने के लिए कहा, इस दौरान गलती से उसने उस बॉक्स पर टिक कर दिया जो टीवी को उसके आईक्लाउड अकाउंट पर उसकी सभी तस्वीरों तक पूरी पहुंच अलाउ करता था. महिला को टीवी की मदद से बॉयफ्रेंड के फोन में मौजूद उसकी फीमेल कलीग्स के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं.

घड़ी से पकड़ा जाएगा धोखा
 
जाना ने अपनी एक और दोस्त के हवाले से बताया कि  उसका एक्स बॉयफ्रेंड एक बार काम पर जाते समय अपनी ऐप्पल वॉच घर पर छोड़ गया था, और जब उसने उसपर रिंग बजते ही उसे चेक किया तो कुछ ऐसे टेक्स्ट मैसेज देखे जिससे वह समझ गई कि वह उसे धोखा दे रहा है. वहीं एक महिला ने अपने साथी के फोन के पासवर्ड में उसकी डेट ऑफ बर्थ टाइप की और आराम से उसे एक्सेस किया तो उसे फोन में पोर्न वीडियोज मिलीं. 

उधार लें स्ट्रीमिंग सर्विस अकॉउंट का सब्सक्रिप्शन 

Advertisement

जाना ने बताया कि अधिकतर लोग अपने सभी अकॉउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड यूज करते हैं. इसलिए अगर आपको बस अपने साथी के फोन को हैक करना है, तो आप उससे उसके नेटफ्लिक्स या अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस अकॉउंट उधार ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें पासवर्ड देना ही पड़ेगा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement