scorecardresearch
 

शेविंग करना छोड़ा, दाढ़ी-मूंछ से महिला को हुआ प्यार!

एक महिला पर सोशल मीडिया कैंपेन का ऐसा असर हुआ कि उनकी जिंदगी बदल गई. वह अपनी लुक को लेकर सोसायटी से डरा करती थीं. वह रोजाना शेविंग करती थीं. लेकिन अब चेहरे पर घनी दाढ़ी और मूंछ उग जाने के बावजूद वह शेविंग नहीं करती हैं. महिला ने कहा कि अब वह ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं.

Advertisement
X
30 साल से लगातार शेविंग करते आ रही थीं बेनेट (Credit: Anissa Bennett)
30 साल से लगातार शेविंग करते आ रही थीं बेनेट (Credit: Anissa Bennett)

दाढ़ी-मूंछ की वजह से एक महिला को दशकों तक ताने और इनसिक्योरिटी झेलनी पड़ी. लेकिन अब महिला, दाढ़ी-मूंछ से प्यार करने लगी हैं.

Advertisement

महिला का कहना है कि वह इससे अब ऊपर उठ चुकी हैं. अब महिला दाढ़ी शेव नहीं करती हैं. लेकिन खुद को कॉन्फिडेंट मानती हैं.

महिला का नाम अनीसा बेनेट है. वह कनाडा के न्यूफाउंडलैंड की रहनेवाली हैं. अनियमित पीरियड्स के बाद 12 साल की उम्र में बेनेट पहली बार हार्मोनल डिसऑर्डर पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से ग्रसित पाई गई थीं.

इसी दौरान उनके अंदर हिर्सुटिज्म डेवलप हो गया. मायो क्लिनिक के मुताबिक, हिर्सुटिज्म ऐसी अवस्था को कहते हैं जिसमें शरीर पर बहुत ज्यादा बाल उगने लगते हैं.

41 साल की बेनेट ने कहा- प्यूबर्टी की शुरुआत से ही मेरी मूंछ उगने लगी थी. इस वजह से स्कूल में भी साथी मुझे छेड़ा करते थे. तब सब मुझे ‘बंदर’ और दूसरे नामों से चिढ़ाते थे.

टीनएज में बेनेट की मां, उनकी मूंछ को ब्लीच कर दिया करती थीं. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ मूंछ और दाढ़ी घनी होने लगी. अब उनके चेहरे, हाथ, छाती, पेट और पैरों पर घने बाल हैं.

Advertisement

22 साल की उम्र में बेनेट नौकरी करने लगी थीं. तब सोसायटी के प्रेशर में वह रोजाना शेव किया करती थीं. बेनेट ने कहा- मेरे ऊपर सोसायटी का प्रेशर था. मुझे लगता था कि शेव ना करने पर लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं करेंगे.

लेकिन टिकटॉक पर #LadyBeards के साथ दाढ़ी और मूंछ वाली महिलाओं का वीडियो देख कर बेनेट इंस्पायर हो गईं. उन्होंने अपनी जर्नी भी टिकटॉक पर शेयर की है.

बेनेट अब शेव नहीं करती हैं. उन्होंने कहा- बिना शेविंग के भी मैं कॉन्फिडेंट फील करती हूं और दूसरों की सोच से अब मुझे फर्क नहीं पड़ता है.

30 साल से लगातार शेविंग करते आ रही बेनेट ने कहा कि अब वह इस लुक में भी सेक्योर फील करती हैं. खुद की लुक के लिए अब उन्हें दूसरों के अप्रूवल की जरूरत नहीं है.

बेनेट ने कहा कि नए लुक में जब वह बाहर जाती हैं तो कुछ लोग घूरते हैं लेकिन ज्यादातर लोग मुस्कुराते हुए मिलते हैं. बेनेट ने बताया कि टिकटॉक पर भी इस बदलाव के लिए उन्हें पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement