एक महिला ने तलाक की प्रक्रिया के दौरान ही अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दायर कर दिया. पति की जो सच्चाई उसके सामने आई, उसे जानकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. महिला को पता चला कि पति ने 12 साल पहले एक और परिवार बना लिया था. वो इस परिवार को आर्थिक मदद भी कर रहा था. ये मामला चीन के झेजियांग प्रांत का है. कोर्ट ने महिला के हक में फैसला सुनाते हुए उसे चार फ्लैट का मालिकाना हक दिया है, जो महिला और उसके पति दोनों के नाम पर थे.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वांग शिया नामक इस महिला को पता चला कि उसके पति चेन काई का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. उसका अन्य महिला से एक बच्चा भी है. उसे इस बारे में तब पता चला जब उसके घर कुछ लोग कर्ज का पैसा लेने आए. वो चेन काई यानी महिला के पति के बारे में पूछ रहे थे. महिला के पति चेन ने 30 साल पहले एक कंपनी शुरू की थी.
फिर उसने अपने भाई और पिता को 10 मिलियन युआन ट्रांसफर कर दिए थे. ताकि इस पैसे से दूसरे परिवार को सपोर्ट किया जा सके. अफेयर का पता चलने के बाद चेन अपनी पत्नी के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा. उसने कहा कि वो भविष्य में वफादार रहेगा. उसने वांग से कहा कि वो उसे तलाक न दें. वांग भी अपने बेटे की बेहतरी के लिए तलाक के फैसले से पीछे हट गईं. लेकिन फिर एक साल बाद उनके बेटे ने कहा कि वो तलाक के समर्थन में है. जिसके बाद वांग ने पति के खिलाफ तलाक की अर्जी दायर कर दी.
वांग एक हाउसवाइफ हैं. उन्हें तलाक दायर करने के बाद भी नहीं पता था कि पति का क्या बिजनेस है या उसके पास कितना पैसा है. उन्होंने कोर्ट से इस मामले में जांच करने को कहा. तब पता चला कि उसने अपने पिता और भाई को पैसा दिया था. वांग के साथ रिश्ते में हुए इस धोखे के बाद कोर्ट ने उन्हें चार फ्लैट देने का फैसला सुनाया. अब वांग उस सपंत्ति का भी मालिकाना हक हासिल करने की कोशिश कर रही हैं, जो पति ने अपने दूसरे परिवार के लिए खरीदी है. लेकिन इस मामले में अभी तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया है.