scorecardresearch
 

युवती का बॉयफ्रेंड निकल आया अपना भाई, DNA रिपोर्ट देख उड़े होश

एक युवती को बॉयफ्रेंड के बारे में ऐसी जानकारी मिली कि वह हैरान रह गईं. अब महिला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुनिया को इस बारे में बताया है. महिला के खुलासे के बारे में जानकर दूसरे लोग भी हैरान हैं. महिला ने बताया कि वह और उनका बॉयफ्रेंड, अडॉप्टेड हैं.

Advertisement
X
युवती बोलीं- बचपन में मुझे अडॉप्ट कर लिया गया था (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
युवती बोलीं- बचपन में मुझे अडॉप्ट कर लिया गया था (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

6 साल तक एक लड़के को डेट करने के बाद युवती को एक ऐसी सच्चाई का पता चला कि वह हैरान रह गईं. दरअसल, युवती का बॉयफ्रेंड असल में उनका भाई निकल आया. युवती ने इस बारे में एक Reddit पोस्ट में डिटेल में बताया है.

Advertisement

युवती ने लिखा- मुझे हाल ही में यह पता चला है कि मैं जिस लड़के को 6 साल से डेट कर रही हूं, वह मेरा बायोलॉजिकल भाई है. मैं 30 साल की हूं और मेरा भाई 32 साल का है. अब मुझे बहुत अजीब लग रहा है.

युवती ने आगे बताया- बचपन में ही मुझे अडॉप्ट कर लिया गया था. मुझे इस बात की जानकारी हाई स्कूल में पहुंचने के बाद मिली.

युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने बताया था कि वह भी अडॉप्टेड है. इसी वजह से दोनों करीब आए थे. उन्होंने कहा- हम दोनों को हाई स्कूल में ही अपने अडॉप्टेड होने के बारे में पता चला. हम दोनों लकी थे कि हमें अच्छी फैमिलीज मिली थीं.

युवती ने कहा- हमारा रिलेशनशिप अब तक बहुत बढ़िया रहा है. हमलोग बहुत जल्दी ही एक-दूसरे को समझने लगे थे. फिर हम दोनों तुरंत एक-दूसरे के करीब आ गए.

Advertisement

युवती ने पोस्ट में बताया कि इससे पहले इतनी जल्दी वह किसी के करीब नहीं आई थीं. अब युवती लगता है कि भाई होने की वजह से युवती उसके साथ बहुत कंफर्टेबल थी. उन्होंने बताया कि दोनों ने साथ में सालगिरह मनाया है और एक-दूसरे को ‘I love you’ भी कहते रहे.

युवती ने बताया कि DNA टेस्ट से उनके और उनके बॉयफ्रेंड के असल रिश्ते की जानकारी मिली. उन्होंने कहा- हमलोग अपने असल माता-पिता के बारे में जानना चाहते थे. लेकिन इससे पहले ही हम दोनों के भाई-बहन के रिश्ते का खुलासा हो गया. मैं हैरान रह गई. अब तक मैंने इस बारे में बॉयफ्रेंड को नहीं बताया है.

अब युवती उम्मीद कर रही हैं कि यह टेस्ट गलत हो. वे दोनों जल्द ही फिर से टेस्ट करवाने जाएंगे. युवती के इस खुलासे पर कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने हैरानी जताई. एक यूजर ने लिखा- दुनिया में 700 करोड़ लोग हैं, क्या दिक्कत है. दूसरे ने लिखा- इसमें उन दोनों की गलती नहीं है, लेकिन अब वह दोनों साथ नहीं रह पाएंगे.

Advertisement
Advertisement