एक महिला ने अपने मंगेतर को रंगे हाथों पकड़े जाने की कहानी बताई है. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि ये घटना उस दिन हुई, जब दोनों की शादी होने वाली थी. उसने मंगेतर के कमरे का दरवाजा खोला था और इस दौरान जो कुछ उसने देखा, उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह करीब तीन साल से अपने मंगेतर के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन फिर भी उसे इस बात की भनक नहीं लगी कि वह उसके रहते क्या कुछ कर रहा है. क्रिस्टीन नाम की इस महिला ने टिकटॉक पर ये आपबीती शेयर की है.
उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार महसूस हुआ कि उनके मंगेतर का अपनी शादीशुदा सहकर्मी के साथ कुछ गलत चल रहा है, लेकिन वो हमेशा उसे एक क्रेजी लड़की बताया करता था. हालांकि क्रिस्टीन को दोनों पर संदेह रहा. इसके चलते वह अपने मंगेतर के साथ शादी वाले दिन से पहले एक मैरिज काउंसलर के पास गईं, लेकिन उन्हें यही कहा जाता कि सब कुछ ठीक है. दोनों ने शादी टालने तक का सोच लिया था. फिर एक दिन क्रिस्टीन ने जो कुछ देखा, उसके बाद वो अंदर तक हिल गईं.
मिलने के तीन साल बाद थी शादी
उन्होंने अपनी कहानी सुनाते हुए कहा, 'हमने 2014 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और 30 सितंबर, 2017 में शादी भी करने वाले थे, लेकिन शादी से पांच दिन पहले, मुझे महसूस हुआ कि वो जिस लड़की के साथ काम करता है, उसके साथ कुछ तो गलत है. फिर मैंने उससे पूछा.' इसके बाद क्रिस्टीन के मंगेतर ने शादी टालने के लिए कहा. उसने कहा कि वह महसूस कर रहा है कि क्रिस्टीन को उस पर भरोसा नहीं है.
क्रिस्टीन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि मंगेतर उन्हें धोखा दे रहा है या वो वास्तविकता से दूर हैं. उन्होंने शादी के बाद रहने के लिए जो घर अपने खुद के पैसों से खरीदा था, वो वहां गईं. जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो हैरान रह गईं.
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने घर का दरवाजा खोला और अंदर गई और वो बिना कपड़ों के था. वो मुझसे पूछ रहा था कि मैं यहां क्या कर रही हूं. मैंने नीचे देखा, महिलाओं वाले जूते पड़े थे. मैंने बड़े बेडरूम का दरवाजा बंद होने की आवाज सुनी और जब मैं वहां गई, तो वो लड़की मिली. वो उसके कपड़े पहने हुए थी.' वीडियो के दूसरे पार्ट में क्रिस्टीन ने बताया कि जब उन्होंने उस लड़की से बात की, तो पता चला कि वो उनके मंगेतर से प्यार करती है. दोनों के बीच कई महीनों से अफेयर चल रहा है.
उन्होंने कहा कि मंगेतर के पास पैसे नहीं थे, फिर भी उन्होंने अपने पैसों से घर खरीदा और उस पर दोनों का नाम डाला. हालांकि कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें अपना घर वापस मिल गया है.