scorecardresearch
 

बच्चों को सोशल मीडिया पर फेमस कर पछता रही मां, अब जाकर पता चली ये खौफनाक चीज

ये महिला अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तभी से पोस्ट कर रही थी, जब से वो पैदा हुए थे. बाद में उसे जो सच्चाई पता चली, उससे उसके होश उड़ गए.

Advertisement
X
बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करती थी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)
बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करती थी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों के बीच फेमस होने की होड़ लग गई है. वो खुद के वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट करने में तो कोई कसर नहीं छोड़ रहे. साथ ही अपने बच्चों को भी फेमस करना चाहते हैं. इसके लिए बच्चों के पैदा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर देते हैं.

Advertisement

कई मामलों में तो ये भी देखा गया है, जब लोग बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद ही उसकी पहली तस्वीर पहली सेल्फी के तौर पर पोस्ट कर देते हैं. उसी दिन बच्चों का इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अकाउंट बन जाता है. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना स्ट्रोड नामक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने बच्चों को बचपन से ही स्टार बनाने का सोच लिया था. वो एक लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं. कटरीना के दो बच्चे हैं. बेटी 4 साल की है और बेटा 3 साल का है. इन्होंने अपने बच्चों को टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर फेमस किया है.

पैदा होने के बाद से ही इनकी तस्वीरें, वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था. जिनमें ये खेलते हुए या स्विमिंग करते हुए दिखते. हालांकि कटरीना ने 2022 में ऐसा करना बंद कर दिया था. उन्होंने देखा कि टिकटॉक पर एक यूजर ने उनके बेटे की तस्वीर का इस्तेमाल कर उसे पोस्ट किया और अपना बेटा बताया.

Advertisement

सर्वे में सामने आए ये आंकड़े

अमेरिका के कैरोलीना में रहने वाली कटरीना ने कहा कि उन्हें ये कतई नहीं पता था कि कोई बच्चों को इस तरह नुकसान पहुंचाएंगे. वो बच्चों की तस्वीरें अपने फोन में सेव कर लेते हैं और फिर उनके साथ जो करना चाहते हैं, वो करते हैं. कटरीना ने ये बात अपने पति को बताई.

फिर उन्होंने बच्चों के नाम और तस्वीरों वाली सारी पोस्ट डिलीट कीं. 2021 के एक अमेरिकी सर्वे में पता चला था कि 77 फीसदी माता पिता अपने बच्चों की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करते हैं. हालांकि कटरीना को इस पर पछतावा है.

उन्होंने AI को भी खतरनाक चीज बताया. बच्चों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ के लिए AI टूल का इस्तेमाल होता है. इनकी मदद से बच्चों की तस्वीरों को बिलकुल वैसा बना दिया जाता है, जैसा लोग देखना चाहते हैं.

बच्चे की लगन देख लोगों को याद आया अपना बचपन

Advertisement
Advertisement