scorecardresearch
 

'कौन दिशा में लेके चला रे...', चारों तरफ बर्फ-साड़ी में स्टंट, महिला का VIDEO देख यूजर्स बोले- गजब का टैलेंट

वायरल हो रहे वीडियो में साड़ी पहने एक महिला स्कीइंग करती दिखाई दे रही हैं. उनके चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बैकग्राउंड में 'कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया...' गाना बज रहा है. यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
वीडियो में साड़ी पहने महिला स्कीइंग करती दिखाई दीं (Pic: Divya Maiya/Insta)
वीडियो में साड़ी पहने महिला स्कीइंग करती दिखाई दीं (Pic: Divya Maiya/Insta)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साड़ी पहने एक महिला स्कीइंग करती दिखाई दे रही हैं. उनके चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बैकग्राउंड में 'कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया...' गाना बज रहा है. यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और महिला के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम पर दिव्या मैया (Divya Maiya) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- गजब का टैलेंट है. दूसरे ने लिखा- वीडियो बनाने वाले की भी दाद देनी पड़ेगी. तीसरे ने कहा- किसी को साड़ी में स्कीइंग करते पहली बार देखा. एक अन्य यूजर ने कहा- सॉन्ग सेलेक्शन भी कमाल का है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Maiya (@divyamaiya)

साड़ी पहनकर बर्फ के बीच एडवेंचर 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिव्या साड़ी पहनकर बर्फ के बीच स्कीइंग कर रही हैं. खुद दिव्या ने अपना ये एडवेंचरस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो महाराष्ट्रीयन स्टाइल में साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. दिव्या के अकाउंट पर ऐसे कई वीडियोज मौजूद हैं. 

Advertisement

दिव्या का 'कौन दिशा में लेकर चले रे बटोहिया' गाने पर लहराती हुई साड़ी के साथ शानदार तरीके से स्कीइंग करने का ये वीडियो जिसने भी देखा दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गया. लोग दिव्या के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Maiya (@divyamaiya)

 
बता दें कि दिव्या SAATH संस्था की सीईओ है. स्पोर्ट्स, डांस और ट्रैवल में भी उनकी दिलचस्पी है. इंस्टाग्राम पर उनके 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम डांस वीडियोज मौजूद हैं, जिन्हें लाखों व्यूज मिले हैं. फिलहाल, वह अमेरिका में रह रही हैं. 

 

जमकर हुई बर्फबारी, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट

Advertisement
Advertisement