आम तौर पर कपल्स में किसी एक की ओर से धोखेबाजी दूसरे को तोड़कर रख देती है. ये धोखेबाजी अक्सर फोन कॉल रिकॉर्ड या मैसेज की मदद से पकड़ी जाती है.लेकिन हाल में एक लड़की ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड को फूड डिलीवरी एप की मदद से रंगे हाथ पकड़ा.
एक लड़की ने सोशल मीडिया पर @sarsland यूजर आईडी से अपनी दोस्त ये जुड़ा ये पूरा किस्सा बताया.उसने लिखा- मेरी दोस्त अपने बॉयफ्रेंड के फोन से उसके और खुद के लिए कुछ खाना ऑर्डर कर रही थी. तभी उसे फूड डिलीवरी एप में एक अलग एड्रेस दिखा.
उसे समझ नहीं आया कि ये किसका एड्रेस है. उसने अपने बॉयफ्रेंड से पूछा तो उसने ऑफिस कलीग का एड्रेस कहकर बात टाल दी. इसके बावजूद लड़की को शक हुआ क्योंकि वह जानती थी कि उसका बॉयफ्रेंड ऑफिस के बाद कलीग्स से कभी नहीं मिलता था तो वह उस एड्रेस पर पहुंची.
वहां दरवाजा खुलते ही एक लड़की बाहर आई तो शख्स की गर्लफ्रेंड ने सीधे अपने बॉयफ्रेंड का नाम लेकर कहा- हाय में उसकी गर्लफ्रेंड हूं. क्या आप उसे जानती हैं?
इस पर उस लड़की ने हैरान होकर जवाब दिया- क्या? तुम उसकी गर्लफ्रेंड हो? हां मैं उसके साथ काम करती हूं और महीनों से रिश्ते में हूं और मुझे तुम्हारे बार में नहीं पता.कुल मिलाकर लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का बड़ा झूठ पकड़ लिया था जो एक ही समय में दो लड़कियों के साथ रिश्ते में था.
महिला ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- देखिए औरतों का शक कभी बेवजह नहीं होता. पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए.एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- अब इसके बॉयफ्रेंड का क्या होगा? वहीं एक अन्य ने लिखा-ये फूड एप भी लोगों की धोखेबाजी पकड़ने का बढ़िया तरीका है.