scorecardresearch
 

तालाब में घुसकर हाथ से खिलाया मगरमच्छ को खाना, महिला का खतरनाक VIDEO वायरल

हाल में एक महिला का मगरमच्छ के साथ हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ. एनिमल रेस्क्यूअर और बेलोविंग एकर्स एलीगेटर सैंक्चुअरी की मालिक गैबी ने इस वीडियो को खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वे इसमें मगरमच्छ को हाथ से खाना खिला रही हैं.

Advertisement
X
फोटो- instagram@gabbynikolle
फोटो- instagram@gabbynikolle

दुनिया में कई खूंखार जानवर होते हैं जिनके आसपास होना भी खतरे से खाली नहीं होता. ऐसा ही जीव है पानी में रहने वाला मगरमच्छ. ये किसी जू में भी हो तो इसे पिंजड़े के पार से ही खाना दिया जाता है क्योंकि ये कभी भी हमलाकर जान ले सकता है. लेकिन हाल में एक महिला का मगरमच्छ के साथ हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ.
 
एनिमल रेस्क्यूअर और बेलोविंग एकर्स एलीगेटर सैंक्चुअरी की मालिक गैबी ने इस वीडियो को खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. मगरमच्छों से न डरने के लिए पहचानी जाने वाली गैबी अपने हालिया वीडियो में बेला नाम के एक विशाल मगरमच्छ के पास एक तालाब में तैरती हुई दिखाई देती है. ये काफी रिस्की है. वे सिर्फ छड़ी लिए हुई हैं और उसे अपने हाथों से खाना खिला रही हैं.

Advertisement

ऐसा करके गैबी और उसकी टीम बेला को शांत करने का प्रयास कर रही है ताकि खाना खिलाते समय वह हमलावर न हो. जैसे ही गैबी पानी में घुसती, बेला उसके पास आती है और गैबी उसे छड़ी से कंट्रोल करती है. फिर वह मगरमच्छ को खाना खिलाने के लिए आगे बढ़ती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gabby 🐾 (@gabbynikolle)


 
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मगरमच्छ बेला के साथ काम कर रही हूं! बेला धक्का-मुक्की करने वाली, झगड़ालू और आक्रमक है, लेकिन हम भोजन के मामले में उसे शांत रखने पर काम कर रहे हैं. @gatorboys_chris मुझे पानी में प्रशिक्षण के बारे में और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए छड़ी का उपयोग करने के बारे में बहुत कुछ सिखा रहा है. कभी भी जंगली मगरमच्छों के साथ न तैरें और न ही उन्हें खाना खिलाएं! यह वीडियो हमारी सैंक्चुरी में फिल्माया गया था.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया काम, गैबी! यह देखना भी अच्छा है कि क्रिस के अलावा किसी और को गेटर्स के साथ खाना खिलाना या तैरना कैसा लगता है. यह स्पष्ट है कि इस तरह की तेजी विकसित करने में कई साल लग जाते हैं, शानदार. एक अन्य यूजर ने लिखा 'हे भगवान, वह बहुत अद्भुत है और आप उसके साथ अद्भुत काम कर रहे हैं'

Live TV

Advertisement
Advertisement