scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड संग ठहरी थी महिला, गढ़ी किडनैपिंग की कहानी, लिए लाखों रुपये

एक महिला एन्‍जाइटी और एक डिस्‍ऑर्डर से जूझ रही थी. इसी दौरा उसने खुद के अपहरण की कहानी गढ़ डाली. अब महिला पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
X
शेरी पपिनी ने दुनिया को बताई थी अपने अपहरण की झूठी कहानी (Credit- Shasta County Sheriff)
शेरी पपिनी ने दुनिया को बताई थी अपने अपहरण की झूठी कहानी (Credit- Shasta County Sheriff)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है
  • महिला को जल्द सजा सुनाई जाएगी

झूठ बोलने वाला शख्‍स खुद को कितना ही काबिल समझे, लेकिन अंतत: उसकी कारगुजारी पकड़ी ही जाती है. एक महिला ने दावा किया था कि उसका किडनैप हुआ, उसे पीटा गया, तीन सप्‍ताह तक बंधक बनाकर रखा गया. लेकिन वह बॉयफ्रेंड के साथ रुकी हुई थी. अब सच्चाई सामने आ गई है.

Advertisement

असल में महिला ने अपनी झूठी कहानी को खुद स्‍वीकार कर लिया है. जल्द ही उसे सजा सुनाई जाएगी. महिला पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली महिला का नाम शेरी पपिनी है. डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने कहा है कि महिला पर दो तरह के मामले दर्ज किए गए थे. इनमें एक फ्रॉड से जुड़ा था और दूसरा झूठे बयान से.  

टांग टूटी, मलेरिया हुआ, राजा की 3300 साल पहले हुई मौत से पर्दा हटा!
 
PHOTOS में देखें 110 दिन तक सड़कों पर दौड़ती रहने वाली लड़की की लाइफ

ये मामला साल 2016 का है, तब शेरी पपिनी नाम की इस महिला की उम्र 34 साल थी. वह जॉगिंग के लिए गई थीं, इसे बाद वह अचानक गायब हो गईं. करीब तीन सप्‍ताह के बाद वह अपने घर से करीब 240 किलोमीटर दूर मिलीं. जब वह मिलीं तो उनके बाल छोटे थे, उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे.

Advertisement

तब उन्‍होंने दावा किया था कि उनको दो हथियारों से लैस व्‍यक्तियों ने किडनैप किया था, इसके बाद उनको उन लोगों ने छोड़ दिया. उनसे हुई बातचीत के बाद FBI ने दो अज्ञात लोगों के स्‍केच जारी कर दिए थे. लेकिन उनकी ये पूरी कहनी झूठी निकली. 

असलियत निकली चौंकाने वाली
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने पिछले महीने बताया कि शेरी पपिनी की ये पूरी कहानी मनगढ़ंत थी. उन्‍होंने खुद ही अपने आपको चोटिल किया था. खुद को बंधक बनाने की बात कहने वाली शेरी अपने बॉयफ्रेंड के पास साउदर्न कैलिफोर्निया में रुकी हुई थीं. 

महिला बोली- 'मैं शर्मिंदा हूं' 
बजफीड को महिला के वकील के माध्‍यम से उनका बयान मिला है. अब वह अपने कृत्‍य पर काफी शर्मिंदा हैं. उन्‍होंने अपने परिवार से भी माफी मांगी है. उन्‍होंने अपने माफीनामे में कहा, 'जिन भी लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की, और जो बिना वजह परेशान हुए, उन्‍होंने मेरे लिए काफी कड़ी मेहनत की थी, मैं अपनी बाकी जिंदगी में सुधार करने की कोशिश करूंगी.' 

बता दें कि किडनैपिंग का दावा करने के बाद शेरी पपिनी को 22 लाख रुपए से ज्‍यादा स्‍टेट विक्टिम कंपनसेशन बोर्ड से मिले थे. एक GoFundMe कैंपेन से भी उसके लिए 37 लाख रुपये जुटाए गए थे.

 

Advertisement
Advertisement