एक महिला ने iPhone चोरी करने के लिए वो तार भी चबा लिए जिन्हें चोरी रोकने के लिए लगाया गया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. महिला ने 7000 युआन (करीब 79,749 रुपये) के iPhone की चोरी की है. मामला चीन का है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. लोग महिला के दांतों की तारीफ कर रहे हैं. आरोपी महिला की पहचान किउ के तौर पर हुई है. जो फुजियान प्रांत की रहने वाली है. ये जगह दक्षिणपूर्वी चीन में स्थित है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फोन महंगा होने के कारण किउ उसे खरीद नहीं पा रही थी. लेकिन जैसे ही वो स्टोर से इसे लूटकर भागी, उसके 30 मिनट बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी से पता चला है कि किउ सबसे पहले फोन के डिस्पले स्टैंड के आगे खड़ी हुई. फिर वो काउंटर पर झुकी और अपना दाहिना हाथ फोन पर रख दिया. फोन को कुछ देर तक ऐसे ही देखने के बाद उसने सिक्योरिटी केबल को कई बार अपने दांतों की मदद से चबाया. फिर उसने फोन को अपने बैग में रखा और स्टोर से निकल गई.
चोरी के बाद बजने लगा था अलार्म
स्टोर के वांग नामक मैनेजर ने बताया कि चोरी के दौरान ही अलार्म बजने लगा था. जिसके बाद स्टाफ ने जांच भी की लेकिन उन्हें किसी गलत घटना का पता नहीं चला. पुलिस अधिकारी झांग जिनहोंग ने कहा कि किउ ने सावधानी से काम किया और दूसरे ग्राहकों की तरह फोन की स्क्रीन पर स्क्रॉल करने का नाटक करके अपने अपराध को छिपाने की कोशिश की. किउ के जाने के कुछ समय बाद कर्मचारियों ने चबाई गई केबल और फोन को उसकी जगह से गायब देखा, फिर पुलिस को बुलाया गया.
सीसीटीवी ने खोली महिला की पोल
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जल्द ही पता चल गया कि क्या हुआ था और पुलिस को किउ को ट्रैक करने और उसे उसके घर के बाहर गिरफ्तार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. किउ ने पुलिस को बताया कि उसने अपना फोन खोने के बाद स्टोर से एक नया डिवाइस खरीदने की योजना बनाई थी, लेकिन जब उसने कीमतें देखीं तो इसे चुराने का फैसला लिया.
आगे की जांच होने तक उसे हिरासत में लिया गया है. इस कहानी ने सोशल मीडिया पर भी लोगों को हैरान कर दिया है. एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'इसके पास मजबूत दांत हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या उसे पता नहीं था कि वहां हर जगह सिक्योरिटी कैमरा लगे हैं.'