एक महिला ने बीमार बॉयफ्रेंड के बैंक खाते से 24 लाख रुपये चुरा लिए. महिला का बॉयफ्रेंड कैंसर से पीड़ित था. उसके खाते में पेंशन और इलाज के लिए रुपये थे, जिसे महिला ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. इस मामले में महिला को जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही पैसे लौटाने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है.
Birmingham Mail के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन का है, जहां 52 साल की रेबेका लीवरिज (Rebecca Leveridge) पर बॉयफ्रेंड डैनी ग्रे (Danny Gray) के पैसे हड़पने का आरोप लगा. डैनी और रेबेका ने शादी नहीं की थी, लेकिन पिछले 20 सालों से साथ रह रहे थे. साल 2018 में जब डैनी बीमार पड़ गए तो उन्होंने रेबेका को अपने पैसों की देखभाल का जिम्मा सौंप दिया.
डैनी के साथ-साथ उनके वित्तीय लेनदेन को भी रेबेका देखने लगी. इसी बीच पता चला कि डैनी Cancer के लास्ट स्टेज में हैं. हालांकि, कीमोथेरेपी के जरिए वो करीब 2 साल तक जीवित रहे. इस दौरान उनके बैंक खाते में सरकार की ओर से आर्थिक सहायता, पेंशन और इलाज के लिए लाखों रुपये आए.
लेकिन रेबेका ने चुपके से 24 लाख रुपये से अधिक अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. जब नवंबर 2019 में डैनी को इस बात का पता चला तो वो रेबेका के विश्वासघात से हैरान रह गए.
उन्होंने Leicestershire Police को इस बारे में सूचना दे दी. मामला कोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट ने रेबेका को 23 लाख रुपये की चोरी और 4 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी को लेकर दोषी ठहराया.
महिला ने पैसों का क्या किया?
कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि रेबेका ने 24 लाख रुपये से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान किया, अपनी दो बेटियों को करीब 3 लाख रुपये दिए, डैनी के घर के रिनोवेशन में एक लाख रुपये खर्च किए. कोर्ट ने उसे 16 महीने जेल की सजा सुनाई. हालांकि, ये सजा अभी स्थगित रहेगी. 60 साल के डैनी की मौत सितंबर, 2020 में हो गई थी.