scorecardresearch
 

महिला ने मॉल से चुराया 2 करोड़ का सामान, घर में भरे थे लग्जरी आइटम, अरेस्ट

Goods Stolen From Mall: महिला बड़े ही शातिर तरीके से मॉल से चोरी कर रफूचक्कर होती थी. पुलिस ने उसके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
Photo: Ekaterina Zharkova/Orange County Sheriff's Department
Photo: Ekaterina Zharkova/Orange County Sheriff's Department
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉल से सामान चुराती थी महिला
  • 2 करोड़ से अधिक का लगाया चूना
  • पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

अमेरिका में एक महिला को मॉल से 2 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का सामान चुराने (Goods Stolen From Mall) के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके घर से चोरी का तमाम सामान बरामद किया है. महिला बड़े ही शातिर तरीके से मॉल से चोरी कर रफूचक्कर होती थी. पुलिस ने उसके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.   

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय महिला का नाम एकातेरिना ज़ारकोवा (Ekaterina Zharkova) है. वह कैलिफोर्निया के Costa Mesa की रहने वाली है. ज़ारकोवा के घर से पुलिस को 2 करोड़ 27 लाख से अधिक मूल्य का चोरी का सामान मिला है. कथित तौर पर उसने ये सामान अक्टूबर और नवंबर के बीच बड़े-बड़े मॉल से चुराया था. 

एकातेरिना ज़ारकोवा को 23 नवंबर को Gucci, Prada और Jimmy Choo जैसे बड़े ब्रांडस के सामान चुराने के बाद मॉल के बाहर से गिरफ्तार किया गया था. जब पुलिस ने उसकी कार की जांच की तो तो दंग रह गए. उसकी गाड़ी में सीट से लेकर डिक्की तक हर जगह कपड़े, ग्रॉसरी और अन्य सामान भरा हुआ था. 

कैसे करती थी मॉल में चोरी?

रिपोर्ट के अनुसार, ज़ारकोवा एक खाली बिग लेकर शॉपिंग मॉल में दाखिल होती थी. पसंद के महंगे-महंगे सामान उठाने के बाद वह उनसे Anti-Theft Sensor को हटा देती थी और फिर बिना भुगतान किए स्टोर से बाहर निकल जाती थी. 

Advertisement
घर से बरामद हुआ सामान

लेकिन एक दिन ब्रांडेड कपड़े के स्टोर से चोरी करते हुए वो पकड़ गई. जिसके बाद एक के बाद एक उसकी पोल खुलती चली गई. पुलिस टीम ने उसके घर की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. ज़ारकोवा के घर से करोड़ों का सामान मिला, जो उसने अलग-अलग मॉल से बीते दो महीने में चुराया था.

पुलिस को उसके घर में लग्जरी आइटम भरे मिले. फिलहाल इस मामले में ज़ारकोवा पर केस दर्ज कर लिया गया है, साथ ही उसे कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है. 

Advertisement
Advertisement