scorecardresearch
 

उड़ती फ्लाइट में कपड़े उतारकर महिला बोली- धमाका होगा! मचा हड़कंप

एक महिला ने फ्लाइट के टेकऑफ होने के कुछ ही देर बाद अपने कपड़े उतार दिए. वह अंडरवियर में ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए कॉकपिट का दरवाजा पीटने लगी. महिला ने बताया कि उनके पैरेंट्स आतंकी संगठन ISIS के मेंबर रह चुके हैं. महिला को क्रू मेंबर्स काबू नहीं कर पा रहे थे. लेकिन एक शख्स ने हिम्मत दिखाई.

Advertisement
X
जब ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए कॉकपिट का दरवाजा पीटने लगी महिला
जब ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए कॉकपिट का दरवाजा पीटने लगी महिला

फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक महिला ने अपने कपड़े उतार दिए. फिर वह चिल्लाते हुए फ्लाइट की कॉकपिट की तरफ भागी. महिला ने दो बार कॉकपिट में घुसने की कोशिश की लेकिन उसे एक शख्स ने रोक लिया.

Advertisement

यह फ्लाइट साइप्रस से मैनचेस्टर जा रही थी. 35 साल के फिलिप ओ'ब्रायन ने महिला को कॉकपिट में जाने से रोका. फिर इस Jet2 एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला को काबू करने में उन्होंने क्रू मेंबर्स की मदद की.

30 साल की महिला का आरोप था कि प्लेन में विस्फोटक है और उन्होंने बच्चों को ‘मौत के लिए तैयार’ रहने के लिए कहा था. महिला ने यह भी कहा कि उनके पैरेंट्स आतंकी संगठन ISIS के मेंबर रह चुके हैं. इसके बाद पायलट ने फ्लाइट को डायवर्ट किया और उसे पेरिस में उतार दिया. इसके बाद महिला को सिक्योरिटी ऑफिसर्स ले गए.

बता दें कि फिलिप ओ'ब्रायन एक ड्रेनेज फर्म के मालिक हैं. वह टीनएज में सिक्योरिटी का काम करते थे. इस फ्लाइट में वह अपने 6 फैमिली मेंबर्स के साथ ट्रैवल कर रहे थे. इनमें उनकी पत्नी और 8 से 14 साल के तीन बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

ओ'ब्रायन ने कहा- सबकुछ नॉर्मल था. फिर टेकऑफ के कुछ देर बाद ही एक महिला नेकेड अवस्था में सीटों के बीच में बनी जगह से आगे आई. और ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए कॉकपिट का दरवाजा पीटने लगी.

शख्स ने आगे कहा- सबलोग खुद में ही चिल्ला रहे थे. मैंने स्टाफ से बात की और कहा कि आप लोग इस महिला को रोक क्यों नहीं रहे हैं. जवाब में उनलोगों ने कहा कि हम नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद मैंने कहा कि फिर मैं करता हूं. मैंने उसे काबू में किया. तब तक पायलट ने पेरिस में इमरजेंसी लैंडिग के लिए पहल कर दी थी.

ओ'ब्रायन ने कहा कि उन्होंने महिला से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है. जवाब में महिला ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करती तो फ्लाइट में एक धमाका होता और सारे लोग मारे जाते.

यह घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है. मामले को लेकर Jet2 ने कहा कि साइप्रस से मैनचेस्टर जा रही फ्लाइट को डायवर्ट कर के पेरिस में लैंड करवाया गया था, ताकि एक डिसरप्टिव पैसेंजर को ऑफलोड किया जा सके.

Advertisement
Advertisement