'इंडिया टुडे वुमन समिट व अवार्ड्स 2010' के स्वागत भाषण में अरुण पुरी ने कहा कि आज महिलाओं ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, यह उन सबों पर गर्व करने का अवसर है.
अरुण पुरी ने कहा कि आज के इस कठिन दौर में महिलाओं ने खुद को साबित करते हुए हर क्षेत्र में बुलंदियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं दुनिया के हर कोने में कठिन परिश्रम करते हुए अपने प्रति पहले से कायम नकारात्मक राय को बदल रही हैं. उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि आज 15 तरह के उच्च पदों में से दो-तिहाई पर महिलाएं ही काबिज हैं.
अरुण पुरी ने कहा कि इस तरह की प्रगति के बावजूद अभी भी उच्चतर पदों पर महिलाओं की उपस्थिति कम है. फॉर्चून-500 की सूची में महिलाओं की उपस्थिति महज 2 प्रतिशत ही है. अभी भी उच्चस्तरीय प्रबंधन की कमान पुरुषों के हाथों में ही है. उन्होंने आशा प्रकट की कि 'इंडिया टुडे समिट' इस गैरबराबरी को पाटने में सहायक सिद्ध होगा.