
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को सीरियल किलर्स की सोच से इतना प्यार है कि उसने उनके टैटू अपने शरीर पर बनवा लिए हैं. इस महिला का नाम है ब्रिटनी शैम्बर्लेन. Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक 28 वर्षीय ब्रिटनी शैम्बर्लेन ने सीरियल किलर्स के टैटू पर सवा लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च कर दिए हैं.
दरअसल, ब्रिटनी कहना है कि दुनिया के कुछ सीरियल की सोच के पीछे वह अपनी जिंदगी का मकसद ढूंढ रही थीं. तभी उन्हें ये टैटू बनवाने का विचार आया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं.
सिडनी में रहने वाली ब्रिटनी ने अपने पैर पर कुख्यात अपराधी टेड बंडी और जेफरी डैहमर के परमानेंट टैटू बनवा रखे हैं. इसके अलावा वह जैक द रिपर का भी टैटू बनवा रही हैं. बता दें, ये इन सभी अपराधियों का नाम दुनिया के सबसे क्रूर सीरियल किलर्स में गिता जाता है.
ब्रिटनी ने बताया कि जब भी लोग उनके ये टैटू देखते हैं तो पहले इसका कारण पूछते हैं. और बाद में वे उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी पूछते हैं. उन्होंने कहा, ''जैसे किसी-किसी को अपने पालतू जानवरों का टैटू बनवाना पसंद होता है, तो किसी को मजाकिया चीजें लिखवाना पसंद होता है. वैसे ही मुझे सीरियल किलर्स के फोटो बनवाना पसंद है.''
ब्रिटनी सीरियल किलर्स की सोच से इतनी प्रभावित हैं कि वह इसके लिए फोरेंसिक मनोविज्ञान का भी अध्ययन कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जब उनके पैरेंट्स ने उनके ये टैटू देखे, तो पहले वे काफी हैरान रह गए. लेकिन उन्होंने उसे कुछ कहा नहीं. ब्रिटनी ने कहा, ''सीरियल किलर्स के टैटू से लोग उनके कैरेक्टर को परिभाषित नहीं कर सकते.''
उन्होंने बताया कि इनमें से उन्हें सबसे ज्यादा जेफरी डैहमर पसंद है. वह एक नरभक्षी हत्यारा था. ब्रिटनी आने वाले दिनों में 4 और अपराधियों के टैटू बनवाना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वह इन अपराधियों अच्छा नहीं मानती.