एक महिला टीचर (Woman Teacher) ने घर में 'जरूरी काम' का बहाना बताकर स्कूल से छुट्टी ली. लेकिन घर के बजाए वो बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ घूमने विदेश निकल गई. लेकिन उसकी ये हरकत जल्द ही पकड़ में आ गई. क्योंकि महिला टीचर के बॉयफ्रेंड ने उसके साथ की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थीं. जब स्कूल के कर्मचारियों ने इन तस्वीरों को देखा तो वो हैरान रह गए. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ...
'द सन यूके' के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन के वेल्स का है, जहां 25 वर्षीय एला ग्रिफिथ (Ella Griffith) एक स्कूल में पढ़ाती थी. सितंबर के महीने में उसने स्कूल में तीन दिन की छुट्टी के लिए अप्लाई किया. एला ने तब छुट्टी की वजह 'गंभीर पारिवारिक मामला' बताया था. प्रिंसिपल रियान ग्रिव ने स्थिति को गंभीर समझते हुए एला को चलते क्लास से छुट्टी दे दी.
बॉयफ्रेंड संग घूमने गई थी टीचर
हालांकि, तीन दिन की छुट्टी और वीकेंड बीत जाने के बाद एला ग्रिफिथ स्कूल पढ़ाने नहीं पहुंची तो खोज-खबर शुरू हुई. इस बीच पता चला कि एला बॉयफ्रेंड संग ब्रिटेन से बाहर घूमने गई थी. इसकी गवाही एला की बॉयफ्रेंड संग खींची गई तस्वीरें दे रही थीं.
Teaching assistant who told fake sob story to go on Rome holiday caught out https://t.co/0v8246fJEv
— The Sun (@TheSun) November 18, 2021
दरअसल, महिला टीचर के बॉयफ्रेंड ने इटली के रोम में छुट्टियां बिताते एला की कई ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कीं थीं, जिसे प्रिंसिपल ने देख लिया था. फेसबुक पर शेयर की गईं फोटोज में एला ग्रिफिथ को पास्ता खाते हुए, कॉकटेल पीते हुए और एन्जॉय करते हुए देखा गया था. जबकि इस वक्त उसे उसे क्लास में होना चाहिए था.
जांच शुरू, एक्शन की तैयारी
वापस लौटने पर एला से जब सवाल पूछा गया तो उसने शुरू में यह कहते हुए झूठ बोला कि वह वीकेंड में इटली गई थी. लेकिन जब प्रिंसिपल ग्रिव ने उससे सबूत के रूप में एयरलाइन टिकट दिखाने के लिए कहा तो उसका झूठ पकड़ा गया. हालांकि, एला ने स्कूल छोड़ दिया है लेकिन उसके ऊपर स्कूली जांच जारी है. ऐसे में अगर वह दोषी पाई जाती है तो आगे किसी भी स्कूल में नहीं पढ़ा पाएगी.