scorecardresearch
 

'अरब देशों के लोग बैठे हैं, कपड़े बदलकर आएं', महिला बोलीं- रेस्टोरेंट ने एंट्री से रोका

दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक और अपनी आधुनिकता के लिए फेमस लंदन के एक रेस्त्रां में महिला के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया कि वो जो कपड़े पहनकर गई थीं, रेस्‍टोरेंट को उससे आपत्ति थी. इस कारण महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें काफी देर तक रोककर रखा. जब महिला अंदर गईं तो रेस्‍टोंरेट ने फिर से उनके कपड़ों को लेकर सवाल उठाए.

Advertisement
X
कैटी हेवुड लंदन में मौजूद MNKY HSE नाम के रेस्‍टोरेंट में पहुंची थीं (TikTok)
कैटी हेवुड लंदन में मौजूद MNKY HSE नाम के रेस्‍टोरेंट में पहुंची थीं (TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला का दावा- लंदन के रेस्‍टोरेंट में हुई घटना
  • महिला ने लगाया भेदभाव का आरोप

एक महिला ने लंदन के एक रेस्‍टोरेंट पर कपड़ों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि रेस्‍टोरेंट ने उनसे कहा कि पहले वो अपने कपड़े बदलकर आएं तभी उन्‍हें एंट्री मिलेगी.

Advertisement

महिला का कहना है कि उनकी कई दोस्‍त भी उनसे मिलती-जुलती ड्रेस पहनकर आई थीं, लेकिन उनकी ड्रेस रेस्‍टोरेंट को 'रिवीलिंग' नहीं लगी. केवल उनकी ड्रेस पर ही ऐतराज जताया गया.

वहीं, महिला ने बताया कि रेस्‍टोरेंट की तरफ से उन्हें कहा गया कि अरब देशों से आए लोग डिनर कर रहे हैं, ऐसे में उनकी ड्रेस आपत्तिजनक लग रही है. 

कैटी हेवुड नाम की महिला लंदन में मौजूद MNKY HSE नाम के रेस्‍टोरेंट में पहुंची थीं. यहां उनसे कहा गया- आपकी ड्रेस बहुत 'रिवीलिंग' है.

कैटी दोस्‍त के जन्‍मदिन में शामिल होने के लिए रेस्‍टोरेंट में पहुंची थीं. गेट पर मौजूद स्‍टाफ ने उनसे कहा कि वो अपना क्रॉप टॉप और पैटर्न स्‍कर्ट बदलकर आएं.

कैटी ने टिकटॉक वीडियो में घटना के बारे में बताया है. इसे 20 लाख लोग देख चुके हैं. कैटी ने कहा- 'हम सभी ड्रेसअप होकर पहुंचे थे, तभी रेस्‍टोरेंट की महिला सुरक्षा स्‍टाफ मेरे पास आईं, उन्‍होंने मुझसे कहा आप इस तरह अंदर नहीं आ सकतीं. आपने जो पहना है, उसे बदलकर आएं.' 

Advertisement

काफी देर तक चलती रही कपड़ों को लेकर बहस
महिला सुरक्षा स्‍टाफ और कैटी के बीच काफी देर तक ड्रेस को लेकर बहस चली. महिला सुरक्षा स्‍टाफ ने कैटी से पूछा, क्‍या उनके पास इसके अलावा कुछ भी पहनने को नहीं है. कैटी ने इसके बाद गार्ड से फिर पूछा, आखिर वो ऐसा क्‍यों कर रही हैं? इस पर गार्ड ने जवाब दिया कि अरब देशों के परिवार यहां मौजूद हैं. ऐसे में उन्‍हें ऐसी ड्रेस पहनकर नहीं आना चाहिए था. 

कैटी ने फिर गार्ड से यह भी कहा कि 'ड्रेस कोड' को लेकर उनकी वेबसाइट पर कुछ नहीं लिखा है. कैटी इसके बाद रेस्‍टोरेंट के अंदर तो चली गईं लेकिन उन्‍हें फिर से जैकेट पहनने के लिए कहा गया. 

कैटी ने दावा कि उन्‍होंने रेस्‍टोरेंट मैनेजमेंट से दो बार बात करने की कोशिश की. इसके बाद वो रेस्‍टोरेंट से चली गईं. कैटी ने कहा वह थोड़ी मोटी दिख रही थीं, इसी कारण उनके साथ ऐसा व्‍यवहार हुआ.


 

Advertisement
Advertisement