आज के समय में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग काफी अधिक होने लगा है. काफी सारे काम AI की मदद से किए जाने लगे हैं. हाल में एक महिला ने एआई की मदद से जो किया उसके नतीजों से वह हैरान रह गई.
अजीब बरताव कर रहा था ब्वायफ्रेंड
दरअसल 22 साल की मिया डियो ( Mia Dio) को कुछ समय से अपने ब्वायफ्रेंड बिली पर शक था क्योंकि वह कुछ अजीब बरताव कर रहा था. मिया को लग रहा था कि बिली उससे कुछ छुपा रहा है और उसे धोखा दे रहा है. ऐसे में उसने तय किया कि वह बिली को रंग हाथ पकड़ेगी. उसने जो कुछ किया उसे एक वीडियो में रिकॉर्ड कर टिकटॉक पर शेयर किया. इसके लिए उसने एआई की सहारा लिया.
ब्वायफ्रेंड की आवाज क्लोन कर मिलाया फोन
टिकटिक पर शेयर वीडियो में दिखता है कि मिया मेलबॉक्स से बिली की आवाज को कॉपी करती है और एआई की मदद से उसी आवाज को क्लोन कर उसके एक दोस्त को फोन लगाती है. बिली के दोस्त को बिल्कुल अंदाजा नहीं लगता कि ये बिली नहीं है.
'तुमने नशे में हद ही कर दी थी'
बिली की आवाज में एआई दोस्त से पूछता है कि मैं कल नशे में था, मुझे लगता है मैंने कुछ गड़बड़ की, मैंने क्या किया? जवाब में दोस्त ने कहा कि तुम पार्टी में ज्यादा ही नशे में चूर हो गए थे और तुमने एक लड़की को किस किया. ये सुनते ही मिया के होश उड़ गए. उसका ब्वायफ्रेंड उसे सचमुच धोखा दे रहा था.
चीटर को पकड़ने का सही आइडिया है
मिया के इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने कहा ये अच्छा आइडिया है किसी चीटर पर पकड़ने का, हम भी इसे ट्राई करेंगे.
प्लांड था सबकुछ
हालांकि अन्य वीडियो में मिया ने अपने ब्वायफ्रेंड का समाना करने के साथ ही खुलासा किया कि ये सबकुछ सुनियोजित था जिसमें उसका ब्वायफ्रेंड और उसका दोस्त भी शामिल था. मिया ने कहा- हम लोगों को बताना चाहते थे कि तकनीक किस हद तक आगे बढ़ गई है कि इंसान का आवाज को हूबहू कॉपी कर ले रही है.