scorecardresearch
 

दूल्हे की इस हरकत से आगबबूला हुई महिला, शादी के एक दिन बाद मांगा तलाक

महिला ने कहा कि मैंने कभी शादी को लेकर परवाह नहीं की लेकिन मैं इसके खिलाफ भी नहीं थी. जब मेरे बॉयफ्रेंड ने 2020 में मुझे प्रपोज किया, तो हमने शादी करने का फैसला लिया.

Advertisement
X
शादी के एक दिन बाद महिला ने मांगा तलाक (तस्वीर- pexels)
शादी के एक दिन बाद महिला ने मांगा तलाक (तस्वीर- pexels)

एक महिला का कहना है कि वो शादी के एक दिन बाद ही अपने पति से तलाक लेना चाहती है. क्योंकि उसने शादी के केक को लेकर मजाक किया था. महिला ने एक एडवाइस कॉलम को इस बारे में बीते साल जानकारी दी. यहां उसने बताया कि वो अचानक से तलाक क्यों लेना चाहती थी.

Advertisement

उसने कहा, 'मेरी शादी क्रिसमस से ठीक पहले हुई थी और मैंने जनवरी के अंत तक तलाक लेने की उम्मीद की. मैंने कभी शादी को लेकर परवाह नहीं की लेकिन मैं इसके खिलाफ भी नहीं थी. जब मेरे बॉयफ्रेंड ने 2020 में मुझे प्रपोज किया, तो हमने शादी करने का फैसला लिया.' महिला की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, महिला ने एडवाइस कॉलम में महज अपनी कहानी बताई है, उसने अपना नाम और वो कहां से है, इस बारे में खुलासा नहीं किया है.

मुझे ही समझौता करना पड़ता- महिला

महिला ने बताया कि दोनों ने शादी का आयोजन करने की आधी आधी जिम्मेदारी ली. लेकिन जब पति का कुछ करने का मन होता, तो उसे (महिला) ही समझौता करना पड़ता. पति की किस हरकत पर वो इतना गुस्सा हो गई? इस बारे में उसने कहा कि एक नियम है, जब दुल्हन रिसेप्शन पर आती है, तो दूल्हा उसके चेहरे पर केक नहीं लगाता.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बदली तकदीर, शख्स को 30 साल तक हर महीने मिलेंगे 10 लाख रुपये, बताया ऐसा क्या किया?

वो कहती है कि एक जिम्मेदार आदमी होने के नाते, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. वो भी तब जब वो मुझे अच्छे से जानता है. उसने मेरे सिर को पीछे से पकड़ा और मुझे चेहरे के बल केक पर धकेल दिया. उसने कहा कि ये सब उसने पहले से प्लान किया हुआ था. ऐसा करने के बाद मेरा चेहरा केक पर जा लगा, जिससे केक खराब हो गया. पति ने बैकअप के लिए कप केक मंगवाए थे. इससे साफ पता चलता है कि सब उसकी सोची समझी प्लानिंग थी. 

रिश्तेदारों ने दूसरा मौका देने को कहा

इसी चीज ने दुल्हन को अपने रिश्ते के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया. उसने कहा कि अगले दिन मैंने उसे कहा कि अब बहुत हुआ. लेकिन आसपास मौजूद लोग पति को दूसरा मौका देने की बात कहने लगे. महिला ने कहा कि कई साल पहले उसका कार एक्सिडेंट हुआ था, तब से वो चीजों से बहुत जल्दी भयभीत हो जाती है. और जब पति ने केक वाली हरकत की, तो काफी घबरा गई थी. 

रेडिट पर भी इस महिला की कहानी को शेयर किया गया है. यहां लोग उसके फैसले को सही बता रहे हैं. महिला ने दूल्हे की इस हरकत को रेड फ्लैग के तौर पर देखा और अपने दिल की सुनी. 

Advertisement

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक यूजर ने इस कहानी पर कहा, 'एक मेंटल नोट तैयार कर लें. अगर आपका अपना आपकी खुशी को महत्व नहीं देता, तो तलाक लेना ही बेहतर है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस कहानी को सुनकर मुझे काफी दुख हुआ.' 

तीसरे यूजर ने कहा, 'इस कहानी का सबसे दुखद हिस्सा ये है कि उसने तुम्हें गंभीर रूप से चोट पहुंचाई.' चौथे यूजर ने कहा, 'अमूमन वेडिंग केक लकड़ी की प्लेट के ऊपर रखे आते हैं. अगर कोई चेहरे को केक के ऊपर धकेल दे, तो आंखें भी जा सकती हैं.'

शादी करने के लिए ये हैं बेस्ट वेन्यू

Advertisement
Advertisement