एक महिला ने 24 साल की उम्र में तीन बार शादी की. इस उम्र तक उसके चार बच्चे भी हो गए थे. महिला का कहना है कि वह अपनी तीसरी शादी से संतुष्ट है. हालांकि, अब उसके सात बच्चे हैं. सोशल मीडिया पर महिला ने अपनी जिंदगी के बारे में बताया है कि कैसे वह कम उम्र में मां बन गई और उसे तीन बार शादी करनी पड़ी. आइए जानते हैं पूरा किस्सा..
'डेली स्टार' के मुताबिक, ब्रिटिश महिला जिसका नाम जेस है, ने टिकटॉक के जरिए खुलासा किया कि जब वह सिर्फ 17 वर्ष की थी तब पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी. एक साल बाद यानी कि 18 वर्ष की उम्र में वह फिर से प्रेग्नेंट हुई और दूसरे बच्चे को जन्म दिया. 21 की उम्र में जेस तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई. तीसरी बार में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद वह चार बच्चों की मां बन गई.
इस दौरान, जेस की दो बार शादी हुई. हालांकि, दोनों शादी एक ही आदमी से हुई थी. जेस ने बताया, "मैंने अपने पहले पति से 19 साल की उम्र में शादी की, जब मैं प्रेग्नेंट थी तो उसने मुझे धोखा दिया. लेकिन जब हमारे जुड़वां बच्चे पैदा हुए तो हमने सुलह कर ली और 21 साल की उम्र में उससे दोबारा शादी की."
जेस कहती हैं कि लेकिन जब मैं चौथी बार प्रेग्नेंट हुई, तो उसने मुझे छोड़ दिया. जिसके चलते मुझे चार बच्चों के साथ अकेले जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, कुछ समय बाद मेरी जिंदगी में एक और शख्स आ गया.
महिला ने कहा- "चार बच्चों के साथ सिंगल मदर होने के बाद मैं एक शख्स से मिली. बाद में उससे शादी की. हमारी शादी को 6 साल हो चुके हैं और अब हमारे कुल सात बच्चे हैं."
जेस की उम्र इस समय 29 वर्ष है और वह अपनी तीसरी शादी से खुश है. रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक पर जेस के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जहां उसके के कई वीडियो पर लाखों व्यूज हैं.