scorecardresearch
 

'पीरियड आते रहे...' और महिला ने अचानक दिया बच्चे को जन्म!

इंग्लैंड के बोल्टन में रहने वाली एक महिला को 9 महीने तक पता ही नहीं था कि उसके पेट में बच्चा है. जब अचानक से उसे पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टरों ने बताया कि ये लेबर पेन है. महिला इस बात से बिल्कुल हैरान थी क्योंकि उसे इन 9 महीनों में प्रेग्नेंसी से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं दिखा.

Advertisement
X
Photo- Getty Images
Photo- Getty Images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 माह की गर्भवती को पता ही नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है
  • एक दिन अचानक से होने लगा दर्द तो पहुंची अस्पताल
  • डॉक्टर्स ने बताया कि उसे क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी (गुप्त प्रेग्नेंसी) है

इंग्लैंड के बोल्टन में लेंकाशायर की रहने वाली एक महिला को 9 माह तक पता ही नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है. महिला का दावा है कि इस दौरान वह बिल्कुल नॉर्मल लाइफ जी रही थी. ना ही उसके पीरियड्स मिस हुए और ना ही उसे ऐसे कोई लक्षण दिखे जिससे उसे पता लग सके कि वह प्रेग्नेंट है.

Advertisement

'डेली स्टार' में छपी एक न्यूज के मुताबिक, मेलिसा नामक इस महिला ने बताया कि वह इस दौरान घूमने गई, उसने टेनिस टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया. साथ ही कई वाटर एक्टिविजिटीज भी कीं. तब भी उसे इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वह प्रेग्नेंट है. जब उसे एक दिन अचानक से दर्द हुआ तो उसने सोचा कि शायद उसे फूड पॉयजनिंग है. इसलिए वह डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल पहुंची.

तब डॉक्टर्स ने बताया कि यह दर्द उसे लेबर पेन का है. मेलिसा ने कहा, ''जैसे ही मैंने ये सुना, मैं एकदम हैरान रह गई. क्योंकि मुझे इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं था. ये मेरे लिए एक चौंकाने वाली खबर थी.'' उसने कहा, ''डॉक्टर्स ने फिर मुझे बताया कि इस तरह की प्रेग्नेंसी को क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी कहते हैं, यानि गुप्त प्रेग्नेंसी. इसमें बच्चा पेट की पीछे की ओर ठहरा होता है.''

Advertisement

मेलिसा के पार्टनर ब्रायन ने बताया कि जैसे ही उसे इस बात का पता चला वह फौरन अस्पताल पहुंच गया. उसने बताया, ''मैं यह खबर सुनकर सदमे में था. और उस समय मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि ये सब अचानक से कैसे हो गया. मेलिसा की मां भी वहां थीं और मैं पहली बार उनसे मिल रहा था. इसलिए मेरे लिए यह परिस्थिति काफी अजीब थी.''

इसके बाद मेलिसा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. बेटे का चेहरा देखकर मेलिसा और ब्रायन दोनों ही बहुत खुश हुए. दोनों ने कहा कि ये एहसास दुनिया का सबसे अच्छा एहसास था, जब हमने अपने बेटे को देखा.

हाल ही में ब्रायन ने 'द व्हील' नामक एक गेम शो में 78 लाख रुपये जीते हैं. इसी दौरान उन्होंने ये सब बताया. ब्रायन ने कहा, ''अब हमारा बेटा दो साल का हो गया है. मैं इन रुपयों से उसके लिए बहुत सारे गिफ्ट्स लेकर जाऊंगा. साथ ही कुछ रुपये ट्रस्ट को भी दूंगा.''

Advertisement
Advertisement