scorecardresearch
 

फ्लैट में थी महिला के भाई-बहन की लाशें, मौत हुई कैसे? कहानी में ट्विस्ट है

एक महिला ने अपने भाई और बहन को फ्लैट में मृत पाया. उसने जब उनकी मौत का पूरा किस्सा बताया तो वह सतर्क करने वाला था. उसने बताया कि ये सब कुछ बहन को हुए दांत दर्द के चलते हुआ.

Advertisement
X
एक ही दिन मर गए भाई- बहन
एक ही दिन मर गए भाई- बहन

कई बार छोटी सी बेवकूफियां लोगों की मौत की वजह बनती हैं. दवाओं का मामला भी कुछ-कुछ ऐसा ही है. देखा गया है कि मनमर्जी से ली गई दवाएं कई बार बुरी तरह रिएक्ट करती हैं और इंसान की जान तक चली जाती है. हाल ही में एक भाई बहन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

Advertisement

एक महिला ने अपने भाई और बहन को फ्लैट में मृत पाया. उसने जब उनकी मौत का पूरा किस्सा बताया तो वह न केवल हैरत में डालता है बल्कि कहीं न कहीं हमें सतर्क भी करता है.

महिला के मुताबिक ये सब कुछ बहन को हुए दांत दर्द के चलते हुआ. जेड कूपरथवेट ने बताया कि कैसे बिना डॉक्टर की राय के दवा लेने से 26 वर्षीय कार्ला और ड्रग ओवर डोज के चलते 33 वर्षीय भाई स्टीफ़न की मौत हो गई.

उसने कहा- 'मैं अब भी यह यकीन नहीं कर पा रही हूं कि वे दोनों एक ही दिन एक साथ मर गए. उनके बिना मेरा जीवन बहुत खाली लगता है. हमने एक घर में रहते थे, एक दूसरे के कपड़े पहनते थे. हमने सब कुछ एक साथ किया.

'कार्ला ने अगर अपने दांत दर्द के लिए मॉर्फीन नहीं ली होती तो वह आज जीवित होती. मुझे उम्मीद है कि उनकी मौत दूसरों के लिए एक चेतावनी बन सकती है.

Advertisement

अगर कोई दवा आपके लिए प्रिसक्राइब नहीं की गई है तो प्लीज उसे मत लीजिए.

उनके बारे में बोलते हुए जेड ने कहा- 'कार्ला दांत के दर्द से परेशान थी. उसे जनवरी में चार दांत निकालने के लिए रेफर किया गया था.

स्टीफन ने उसे बताया कि उसे कुछ समय पहले दांत दर्द के लिए मॉर्फिन प्रिस्क्राइब किया गया था. कार्ला के पास कोई रास्ता नहीं था तो उसने मॉर्फीन ले ली.

स्टीफन बिस्तर पर वापस चला गया और कार्ला और मैं सोफे पर बैठे टीवी देख रहे थे और मुझे झपकी आ गई. मैं जब उठी तो मैंने कार्ला को अजीब बेहोश सी हालत में देखा.

'मैं सीपीआर की कोशिश कर रही थी, मैंने एम्बुलेंस को फोन किया, मैंने स्टीफन का नाम चिल्लाया, लेकिन वह नहीं आया. वह बहुत गहरी नींद में सोया हुआ था.

जब पैरामेडिक्स घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्टीफन की सांसें भी रुक गई थीं.वह हद से ज्यादा ड्रग्स लेने के चलते मर गया था.

मौतों की जांच से पता चला कि मॉर्फिन के चलते कार्ला की जबकि अधिक ड्रग्स के चलते स्टीफन की जान गई है.

डॉ. रवींद्र सावंत ने स्टीफन के शरीर में कई ड्रग्स मिले. वहीं कार्ला के शरीर में भी कैनबिस, कोकीन, शराब, डायजेपाम, प्रीगैबलिन और मॉर्फिन पाया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement