दुनिया में एक ऐसी भी महिला है जिसका मुंह सबसे बड़ा है. इस वजह से इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. ये सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार इनकी एक तस्वीर की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है.
2.56 इंच (6.52 सेमी) तक खुलने वाले और 4.07 इंच (10.33 सेमी) तक फैलने वाले मुंह के साथ, सामंथा रामस्डेल दुनिया की सबसे बड़ी मुंह वाली महिला है. इन्होंने 'सबसे बड़ा' और 'सबसे चौड़ा' मुंह खोलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सबसे बड़ी मुंह वाली महिला की तस्वीर वायरल
अमेरिका के मेन शहर की रहने वाली 34 वर्षीया यह महिला अक्सर सोशल मीडिया पर अपने 3.8 मिलियन फॉलोअर्स के लिए मजेदार तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इस बार उन्होंने इटली के फ्लोरेंस की यात्रा के दौरान एक तस्वीर पोस्ट की, जो काफी वायरल हुई है.
इस फोटो में वह मुंह में शराब की बोतल लिए हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं तस्वीर की पृष्ठभूमि में एक व्यक्ति को हक्का-बक्का सा दिख रहा है. अचंभे में उस शख्स की आंखें बड़ी हो गई थीं और यह दृश्य देखकर उसका मुंह खुला हुआ था.
सोशल मीडिया पर सामंथा ने तस्वीर साझा की है
इंस्टाग्राम पर सामंथा ने @samramsdell5 नाम के अपने हैंडल को इस तस्वीर को शेयर किया है. इसका कैप्शन लिखा है - गैप इटालियंश. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को अब तक 42,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.
'ये एआई नहीं है'
इस पोस्ट पर कई लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया - आप तो क्वीन ऑफ माउथ हैं. अधिकतर लोग कमेंट सेक्शन में सामंथा की प्रशंसा करते नजर आए हैं. वहीं सामंथा ने अपने अजीबोगरीब कौशल के बारे में लिखा है - मानो या न मानो यह एआई नहीं है.
पूरी जिंदगी लोगों ने मेरा उड़ाया मजाक
डेली स्टार यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने व्हाट्स द जैम को बताया कि यह बहुत अच्छा है कि जिस चीज को लेकर मेरा पूरे जीवन में मजाक उड़ाया गया था, वह अब मेरे लिए एक महाशक्ति बन गई है.यह अद्भुत लगता है. बेशक मुझे बहुत नफरत मिलती है, और मेरी शक्ल-सूरत को लेकर बहुत-सी भद्दी टिप्पणियां की जाती है. लेकिन मुझे बहुत से ऐसे लोग भी मिलते हैं जिन्हें मेरी इस अनोखी प्रतिभा को सकारात्मकता में बदलते देखना अच्छा लगता है.