scorecardresearch
 

कब, कौन, किससे 'प्यार' करेगा? एक रिश्ते में 3 लोग, किया कॉन्ट्रैक्ट साइन

ओपन रिलेशनशिप के लिए एक लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ एक रोमांस कॉन्ट्रैक्ट कर लिया. ताकि अगर कोई और इंसान भी उन दोनों के साथ रिलेशनशिप में आए तो दिक्कत ना हो. अब लड़की, बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों के साथ रहती है. इस रिश्ते के बारे में उन्होंने खुलकर बात भी की है.

Advertisement
X
जनवरी 2021 में एलेक्स से मिला था कपल (फोटो में बीच में इरी)
जनवरी 2021 में एलेक्स से मिला था कपल (फोटो में बीच में इरी)

एक युवती, एक ही समय में, एक बॉयफ्रेंड और एक गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में है. यानी तीन लोग आपसी सहमति से रिश्ते में हैं. तीनों के रिश्ते में कोई समस्या न आए, इसके लिए युवती ने, दोनों पार्टनर के साथ एक 'रोमांस कॉन्ट्रैक्ट' पर भी सिग्नेचर किया है.

Advertisement

युवती का मानना है कि कॉन्ट्रैक्ट की वजह से ही उन लोगों का रिश्ता लंबे समय से चल रहा है. मामला अमेरिका के ओक्लाहोमा का है. 26 साल की इरी इवर्स बाइसेक्शुअल है. बाइसेक्शुअल यानी की व्यक्ति, पुरुष और महिला, दोनों से सेक्स को लेकर आकर्षित हो सकता है.

इरी इवर्स, 33 साल के टॉम स्मिथ और 32 साल की एलेक्स जोन्स को एकसाथ इश्क कर रही हैं. उन्होंने इसके लिए एक रूटीन भी बनाया है.

इरी और टॉम ने एक एग्रीमेंट साइन किया है. इसमें उन दोनों ने तीसरे रिलेशनशिप को लेकर कई फैसलों पर मुहर लगाई है.

इरी जब बाहर होती हैं तो टॉम, एलेक्स को डेट करता है. लॉ स्टूडेंट इरी ने कहा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि प्यार करने के लिए मेरे पास दो लोग हैं. मुझे नहीं लगता था कि एक साथ एक से ज्यादा इंसान को प्यार करना संभव है, लेकिन टॉम और एलेक्स के साथ यह नेचुरल लगता है.

Advertisement

सितंबर 2015 में इरी की मुलाकात टॉम से हुई थी. वे दोनों एक डेटिंग साइट पर मिले थे. पहली डेट के बाद ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए. शुरुआत में इस रिश्ते में सिर्फ वही दोनों थे. लेकिन 2 साल बाद ही उन दोनों ने रिलेशनशिप को ओपन कर लिया.

couple

इरी ने कहा- शुरुआत से ही टॉम को पता था कि मुझे लड़कियां पसंद है तो हम लोगों ने सेक्शुअलटी एक्सप्लोर करने का प्लान बना लिया. हमने एक कॉन्ट्रैक्ट भी बनाया ताकि हम दोनों को रिलेशनशिप में कोई समस्या ना हो.

तीन साल तक उन दोनों ने कई लोगों के साथ रोमांस किया. लेकिन फिर वे दोनों एक परमानेंट पार्टनर की तलाश में लग गए.

जनवरी 2021 में वे दोनों एलेक्स से मिले. वह एक साइकोथेरेपिस्ट हैं. तीनों के बीच बातचीत शुरू हुई. फिर इरी और एलेक्स एक-दूसरे को पसंद करने लगे. बाद में टॉम और इरी के साथ एलेक्स भी रिश्ते में आ गईं.

10 महीने बाद, इरी और टॉम के साथ एलेक्स भी शिफ्ट हो गईं, लेकिन फिर टॉम अलग रहने लगे ताकि उन्हें थोड़ा स्पेस मिले और वह दूसरी लड़कियों से भी मिल सकें.

इरी ने कहा- अब मैं सोमवार और बुधवार को एलेक्स के साथ समय बिताती हूं. मंगलवार और बृहस्पतिवार को मैं टॉम के साथ रहती हूं. शनिवार और रविवार को हम तीनों साथ रहते हैं.

Advertisement

इरी ने कहा- खास बात यह है कि इस रिलेशनशिप को लेकर मेरे पैरेंट्स को कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने आगे कहा- बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों ही मुझे बहुत पसंद हैं. शुक्र है कि हमने एक कॉन्ट्रैक्ट बना लिया था. इस वजह से ही हमलोगों के बीच जलन नहीं है. कॉन्ट्रैक्ट ने हमें आजादी दी है.

Advertisement
Advertisement