एक महिला ने गलती से लॉटरी की वेंडिंग मशीन का बटन दबा दिया, इसके साथ ही वह 75 करोड़ रुपए से ज्यादा की लॉटरी राशि जीत गईं. ये बात सुनकर कोई भी चौंक सकता है. आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ये सच है.
गौर करने वाली बात ये भी है कि महिला ने लॉटरी वेंडिंग मशीन में अपनी पसंद का भी बटन नहीं दबाया था, महिला को एक शख्स ने पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद महिला से गलती से लॉटरी का अनचाहा बटन दब गया.
मेट्रो और ABC7 की खबर के मुताबिक, महिला का नाम लाक्वेडरा एडवर्ड्स है. उन्होंने करीब 3 हजार रुपए कैलिफोर्निया लॉटरी वेंडिंग स्क्रैचर्स वेंडिंग मशीन में लगाए थे. वह अपना पसंदीदा गेम सेलेक्ट ही करने वाली थी. लेकिन तभी शख्स ने टक्कर मार दी.
महिला के साथ ये अनचाही घटना नवम्बर में हुई , जब शख्स ने उन्हें टक्कर मारी तो महिला बिल्कुल भी इस जीते हुए नंबर पर अपना दांव नहीं लगाना चाह रही थी. लेकिन बटन दब गया और लॉटरी का टिकट निकल गया.
कैलिफोर्निया लॉटरी का बयान भी बुधवार को इस इस मामले में सामने आया. जिसके मुताबिक एडवर्ड्स ने कहा, ' वह अचानक मुझसे आकर टकरा गया. उसने मुझसे कुछ भी नहीं कहा और वह अचानक वहां से चला गया'.
एडवर्ड्स इस हादसे को याद करते हुए नाराज दिखीं, उन्होंने कहा , 'मैं कम राशि की लॉटरी पर दांव लगाना चाहती थी, लेकिन टक्कर की वजह से तय राशि का 75 प्रतिशत खर्च करना पड़ गया'. दरअसल एडवर्ड्स सामान्यत: कम ही राशि लॉटरी पर खर्च करती थीं.
'मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हुआ है'
जब एडवर्ड्स अपनी कार के पास पहुंचीं, फिर उन्होंने करीब 2200 रुपए के इस टिकट को स्क्रैच किया. इसके बाद पता चला कि उन्होंने 75 करोड़ रुपए की राशि जीत ली है. एकबारगी तो एडवर्ड्स को इस बात का विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्होंने 75 करोड़ रुपए की राशि जीत ली है. वह लगातार उस टिकट को देख रहीं थीं.
इतनी राशि का क्या करेंगी?
एडवर्ड्स ने इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद अपनी प्लानिंग भी शेयर की है, उन्होंने कहा वह एक घर खरीदेंगी और एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन शुरू करेंगी. वैसे एडवर्ड्स को अब भी इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है.उन्होंने ये लॉटरी कैलिफोर्निया के टरजाना (Tarzana) में मौजूद वोंस सुपरमार्केट में लगाई थी.