इस महिला ने बच्चों के लिए एक किताब लिखी थी. इसमें 'किसी की मौत से मिले दुख से निपटने' के बारे में बताया गया है. ये किताब उसने पति की मौत के बाद अपने तीन बच्चों को डेडिकेट करते हुए लिखी. लेकिन अब इसी महिला पर पति को मारने का आरोप लगा है. कोर्ट के दस्तावेजों में कहा गया है कि उसने बीते साल अपने पति को जहर देकर मारा था. मामला अमेरिका के उटाह का है.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला 33 साल की कॉरी रिचिंस है. उसका पति 4 मार्च, 2022 को जमीन पर मृत पाया गया था. उसने बच्चों को दिलासा देने के लिए किताब लिखी, 'आर यू विद मी'. अपनी बुक को प्रमोट करने के दौरान कॉरी ने बताया कि उसके पति की मौत अचानक हुई थी. पति की मौत 39 साल की उम्र में हुई, उनका नाम एरिक रिचिंस था. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि कॉरी ने 3 मार्च, 2022 की रात पति को जहर दिया था.
पति को दी थी ड्रिंक
कॉरी ने पति की मौत के बाद पुलिस से कहा था कि वो तब अपने बिजनेस को लेकर जश्न मना रही थी. उसने एक ड्रिंक बनाई, जिसे एरिक ने बेड पर बैठे बैठे पिया. उसने बताया था कि वो अपने एक बच्चे के साथ सोने चली गई, जिसे रात को डरावने सपने आते हैं. रात को 3 बजे जब कमरे में लौटी तो पति का शरीर ठंडा पड़ा था. उसने पुलिस को बताया था कि पति को ऐसी हालत में देखकर उसने सीपीआर देने की कोशिश की. दस्तावेजों में कहा गया है कि बाद में डॉक्टर आए और बताया कि ऐसा नहीं लगता कि कॉरी ने एरिक को सीपीआर दिया हो. उसके मुंह से काफी खून निकल रहा था.
The most embarrassing thing about Kouri Darden Richins being arrested for murdering her husband after writing a book about coping with his death is libraries needed to move it from the 'Non-Fiction' to the 'Fiction' section now.....#KouriDardenRichins
— Sanity101 (@DavidBaron9) May 10, 2023
ओवरडोज की वजह से मौत
पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि एरिक रिचिंस की मौत फेंटानिल नाम के ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है. एरिक को धीरे धीरे ये ड्रग्स दिया जा रहा था. रिपोर्ट आने के बाद कॉरी के खिलाफ सर्च वारंट निकला. जब जांच की गई तो पता चला कि उसने पुलिस से कई झूठ बोले थे. उसने कहा था कि इमरजेंसी नंबर 911 पर कॉल करने से पहले उसने फोन का इस्तेमाल नहीं किया था. लेकिन बाद में पता चला कि इस दौरान फोन को कई बार लॉक, अनलॉक किया गया. उससे मैसेज भेजे, रिसीव और डिलीट किए गए.
बहाने से मंगाती थी ड्रग्स
कॉरी को जानने वाले एक शख्स ने बताया कि उसने किसी निवेशक की कमर की चोट के बहाने उससे दर्द की दवा मांगी थी. दो हफ्ते बाद उसने फिर से संपर्क किया और कहा कि निवेशक को कुछ स्ट्रॉन्ग चाहिए. तब उसने 11 फरवरी, 2022 को 900 डॉलर के बदले फेंटानिल की 15 से 30 गोलियां दीं. इसके तीन दिन बाद, घर पर वैलेंटाइन डे के दिन डिनर के बाद एरिक की तबीयत काफी खराब हो गई और ऐसा माना गया कि उन्हें जहर दिया गया है. दस्तावेजों में कहा गया है, 'एरिक ने अपने दोस्त को बताया था कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी पत्नी ने उन्हें जहर देने की कोशिश की है.'
वैलेंटाइन पर दिया जहरीला सैंडविच
सर्च वारंट के मुताबिक, वैलेंटाइन डे पर उसने एरिक को सैंडविच दिया. जिसे खाने के बाद वो सांस नहीं ले पा रहे थे. कुछ दिन बाद कॉरी ने उस जान पहचान वाले शख्स को फिर से 900 डॉलर के बदले फेंटानिल की गोलियां देने को कहा. जो 26 फरवरी, 2022 को मिलीं. छह दिन बाद 4 मार्च, 2022 को एरिक मृत मिले. इसके पीछे का कारण फेंटानिल ड्रग्स की ओवरडोज था.
कॉरी को इसी साल 8 मई को गिरफ्तार किया गया है. अब मामले में 19 मई को अगली सुनवाई होगी. कॉरी और एरिक की 9 साल पहले शादी हुई थी. इनके तीन बेटे हैं. इनके कई रिश्तेदारों ने भी कहा कि उन्हें शक था कि एरिक की मौत के पीछे कहीं न कहीं उनकी पत्नी का ही हाथ है. इनसे एरिक ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदार उनकी पत्नी कॉरी होगी.
तलाक लेने वाला था पति
अपनी मौत से पहले एरिक ने पत्नी कॉरी का नाम वसीयत और इंश्योरेंस से हटा दिया था. वो तलाक लेने और बच्चों की अकेले देखभाल करने का सोच रहे थे. कपल की 2 मिलियन डॉलर की संपत्ति को लेकर लड़ाई भी हुई. जनवरी 2022 में, कॉरी रिचिंस ने कथित तौर पर खुद को एकमात्र लाभार्थी बनाने के लिए अपने पति और उनके बिजनेस पार्टनर के इंश्योरेंस को अपडेट करा दिया था.
पति के नाम बताई थी किताब
वहीं अपनी किताब को प्रमोट करते वक्त एक इंटरव्यू में कॉरी ने कहा था कि पति की मौत 'से पूरे परिवार को झटका लगा है.' उसने कहा था, 'मेरे बच्चों और मैंने ये किताब विभिन्न भावनाओं और दुख की प्रक्रिया पर लिखी है, जो हमने बीते साल में अनुभव किया. मुझे उम्मीद है कि दूसरे बच्चों को भी इससे डील करने में मदद मिलेगी और वो किसी न किसी तरह खुशियां पा सकेंगे.' उन्होंने अपनी किताब को लेकर कहा था कि यह 'मेरे अद्भुत पति और एक अद्भुत पिता के नाम है.'