scorecardresearch
 

जॉब मिलने की खुशी में सड़क पर नाचने लगी युवती, बॉस ने शेयर किया वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नौकरी मिलने के बाद एक युवती बीच सड़क पर ही नाचने लगती है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 10 लाख 50 हजार से ज्यादा बार और टिकटॉक पर ये वीडियो 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement
X
Photo- Instagram/dakara_spence
Photo- Instagram/dakara_spence
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नौकरी मिलते ही बीच सड़क पर नाचने लगी युवती
  • बॉस ने सीसीटीवी पर देख ली युवती की ये हरकत
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

अमेरिका के जॉर्जिया से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवती नई नौकरी मिलते ही बीच सड़क पर नाचते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रही है. उसकी ये हरकत पार पार्क के पास लगे एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

Advertisement

जब युवती की बॉस को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. युवती की नई बॉस डकारा स्पेंस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''इस युवा लड़की को मैंने अभी-अभी काम पर रखा है और ये इसकी प्रतिक्रिया है.''

वीडियो में देख सकते हैं कि पहले युवती फुटपाथ पर चल रही है. फिर वह सड़क पर उतर जाती है. उसके आस-पास दो गाड़ियां भी पार्किंग पर खड़ी हैं. युवती पहले थोड़ा रुकती है. फिर अचानक से नाचना शुरू कर देती है. इसी से पता चलता है कि वह अपनी नई जॉब पाकर बेहद खुश थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @dakara_spence

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब लगभग 10 लाख 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को बाद में उस युवती ने खुद भी देखा. कलाया नामक उस युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @Kalaxxyy_ से रिप्लाई देते हुए लिखा, ''मुझे ऐसा करना ही था. लेकिन मैंने सोचा कि मुझे ऐसा करते हुए किसी ने नहीं देखा होगा. पर मैं गलत थी. फिर भी इस वीडियो के लिए शुक्रिया.''

Advertisement

कलाया ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा ये डांस का वीडियो इतना ज्यादा वायरल होगा और लोग मुझे जानने लगेंगे. उसने कहा, ''मैं अक्सर इस तरह की हरकतें करती रहती हूं. पर इस बार मुझे नहीं पता था कि कैमरे में भी ये सब रिकॉर्ड हो सकता है. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बॉस ने मुझे ये मौका दिया.''

उसने बताया कि जब वह अपने नए ऑफिस पहुंची तो उसकी बॉस ने उसे ये वीडियो दिखाया. और बताया कि उसका ये वीडियो टिकटॉक पर 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. कलाया ने कहा कि मुझे तो बिल्कुल भी उनकी बातों का यकीन नहीं हो रहा था. लेकिन जब मैंने खुद वो वीडियो देखा तो मैं एकदम हैरान रह गई.

 

Advertisement
Advertisement