scorecardresearch
 

फ्लाइट में चढ़ने से पहले 'पब्लिक में कपड़े बदलने को मजबूर' किया, लड़कियों का आरोप, शेयर कीं PHOTOS

इन लड़कियों ने एयरलाइन पर आरोप लगाया है कि उसके कर्मचारी ने इन्हें पब्लिक में सबसे सामने कपड़े बदलने को मजबूर कर दिया. इन्होंने पूरे कपड़े पहने हुए थे फिर भी. इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
एयरलाइन पर पब्लिक में कपड़े बदलवाने का आरोप (तस्वीर- ट्विटर)
एयरलाइन पर पब्लिक में कपड़े बदलवाने का आरोप (तस्वीर- ट्विटर)

दो महिलाओं के एक दावे से एयरलाइन कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं. इन्होंने कहा है कि एक एयरलाइन कर्मचारी ने इन्हें पब्लिक में सबके सामने कपड़े बदलने को मजबूर किया है. इस दौरान हर कोई इन्हें देख पा रहा था. अपनी फ्लाइट समय पर पकड़नी थी, इसलिए मजबूरन ऐसा करना पड़ा. मामला अमेरिका के लास वेगास का है. लड़कियों ने अमेरिकन एयरलाइन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसी मायर ने घटना की जानकारी ट्वीट करके दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इनके साथ बदसलूकी की गई.

अमेरिकन कॉमेडियन मायर ने 2 मई को ट्वीट किया, 'अमेरिकन एयरलाइन के एक कर्मचारी ने मुझे और कियानु थॉम्पसन को फ्लाइट में जाने से पहले अपनी पैंट्स बदलने के लिए मजबूर कर दिया. जिनमें पहले वाले कपड़ों से ज्यादा शरीर दिख रहा था. यह किसी रिवार्डिड मेंबर के साथ इस तरह से व्यवहार करने का गलत तरीका है.'

दोनों ने पहनी थीं मैक्सी स्कर्ट  

मायर ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक में वो और उनके साथ ट्रैवल करने वाली कियावु मैक्सी स्कर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों शॉर्ट्स में हैं. उन्होंने दावा किया, 'वाकई में, गेट पर कपड़े बदलने पड़े, वो भी बिना किसी कवर के.'

Advertisement

अमेरिकन एयरलाइन की तरफ से आरोपों का जवाब दिया गया है. उसने मायर से और अधिक जानकारी साझा करने को कहा है. एयरलाइन ने कमेंट में लिखा, 'आपके कमेंट्स हमें चिंतित करने वाले हैं. DMs में हमसे जुड़ें, हम यहां हैं और सुनने के लिए तैयार हैं.'

एयरलाइन की आलोचना कर रहे लोग

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट को अभी तक 1.68 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'उन्होंने ऐसे व्यवहार किया है, मानो आप दोनों निर्वस्त्र हों और आपके सिर से लेकर पैर तक ढंका हुआ होना चाहिए.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता. ये दोनों पूरी लेंथ वाली स्कर्ट पहने हुई थीं. खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन मुझे नहीं पता कि खूबसूरत दिखना भी अपराध है. मुझे ऐसा लगता है कि अगर आपके पासे 300 पाउंड होते, नीले बालों के साथ, वो भी पुराने वाले सेम कपड़ों में, तब वो कुछ भी नहीं बोलते.'

फ्लाइट में विवाद करने का पूरा वीडियो, देखें...

Advertisement
Advertisement