scorecardresearch
 

इस कंपनी को छप्पड़ फाड़ मुनाफा, स्टाफ के बोनस पर खर्च करेगी 6 अरब

बोनस को दुनिया भर में फैले कंपनी के लगभग 80,000 कर्मचारियों को दिया जाएगा. जिसकी कुल राशि $80 मिलियन यानी कि 6 अरब रुपये है. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा
  • 80,000 कर्मचारियों को देगी बोनस

दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी मार्सक (Maersk) ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को 1,000 डॉलर (75 हजार रुपये) नकद बोनस (Employees Cash Bonus) देगी. डेनमार्क के कोपेनहेगन स्थित इस फर्म ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. इस बोनस को दुनिया भर में फैले डेनिश कंपनी के लगभग 80,000 कर्मचारियों को दिया जाएगा. जिसकी कुल राशि $80 मिलियन यानी कि 6 अरब रुपये है. 

Advertisement

डेनमार्क के बोर्सन अखबार और ब्लूमबर्ग ने इस बात की जानकारी दी. लेकिन कंपनी ने बताया की 400 सबसे वरिष्ठ प्रबंधकों को बोनस नहीं दिया जाएगा. 

रंग लाये कंपनी के प्रयास 

कंपनी के सी.ई.ओ सोरेन स्को (Soren Skou) ने कहा की बड़े पैमाने पर हमारी टीम के प्रयास रंग लाये हैं. हमने अच्छे से अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया है. सोरेन ने बताया की हमें मुश्किलों और अनजान चीजों से डील करनी पड़ी ताकि हमारी सप्लाई चेन, क्षमता आदि प्रभावित ना हो. 

117 साल के इतिहास में Shipping Company Maersk ने पिछले महीने की तिमाही में सबसे अधिक लाभ हासिल किया है. वैश्विक संकट के दौरान भी कंपनी ने अपनी आपूर्ति श्रंखला को बढ़ा दिया. तीसरे तिमाही का लाभ चौगुना होकर 5.9 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया. माल ढुलाई के लिए कंटेनर का उपयोग अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement

शिपिंग कंपनी की उम्मीदें अब और ज्यादा बढ़ गई हैं. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि चौथी तिमाही भी बहुत लाभदायक होगी. कंपनी का लाभ लगभग 6 बिलियन से 7 बिलियन डॉलर के बीच होगा. ऐसा इसलिए  क्यूंकि शिपिंग दरों और उपभोक्ता मांग में कमी का नहीं होगी.

डेनमार्क में बना इतिहास 

सही मायने में कहा जाए तो यह साल मार्सक के लिए इतना जबरदस्त रहा की इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. सिडबैंक विशेषज्ञ मिकेल के अनुसार, डेनमार्क के इतिहास में किसी कॉर्पोरेट कंपनी ने इतना लाभ नहीं कमाया जितना की मार्सक ने. मार्सक ने पिछले साल भी अपने अधिकतर कर्मचारियों को 1000 डॉलर का बोनस दिया था. जब उसने मुनाफे में 2.9 बिलियन डॉलर कमाये थे.

Advertisement
Advertisement