scorecardresearch
 

हाथी के गोबर से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी

अगर आप महंगी कॉफी के शौकीन हैं और कॉफी का स्वाद आपकी जुबान पर चढ़ा रहता है, तो यह खबर पढ़कर कॉफी को लेकर आपका मन खट्टा हो जाएगा. दुनिया की सबसे महंगी कॉफी हाथी के गोबर से बनी होती है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अगर आप महंगी कॉफी के शौकीन हैं और कॉफी का स्वाद आपकी जुबान पर चढ़ा रहता है, तो यह खबर पढ़कर कॉफी को लेकर आपका मन खट्टा हो जाएगा. दुनिया की सबसे महंगी कॉफी हाथी के गोबर से बनी होती है.

Advertisement

एनपीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, हाथी के गोबर से निकले बीजों से ब्लैक आइवरी कॉफी बनाई जाती है, जिसके एक कप कॉफी की कीमत 4,200 रुपये है. इस कॉफी को बनाने के पीछे कनाडा के बिजनेसमैन ब्लेक डिंकिन का दिमाग है. डिंकिन का इसको लेकर काफी मजाक भी उड़ाया जाता है. डिंकिन की इस कॉफी को लोग क्रैपेचिनो, ब्रू नंबर-2 , गुड टू लास्ट ड्रॉपिंग नाम से लोग चिढ़ाते भी हैं. लेकिन वो अपने प्रोडक्ट को लेकर काफी गंभीर हैं.

डिंकिन ने अपने इस आईडिया के बारे में कहा कि अगर मुझे यह आईडिया सही नहीं लगेगा तो मैं अपनी जिंदगी के 10 साल और इसमें खर्च नहीं करूंगा. हाथी जब माइक्रोब्स और पत्ती खाते हैं तो सेलुलेस की वजह से उनके गोबर में निकले बीजों में मिठास आ जाती है. इसके बाद कॉफी के बीज का स्वाद कॉफी और चाय की तुलना में ज्यादा मीठा होता है.

Advertisement

इस कॉफी का स्वाद चाय और कॉफी के मिश्रण जैसा लगता है. कॉफी को थाईलैंड के गोल्डन ट्रॉयंगल में एशियन हाथियों के गोबर से बनाया जाता है. करीब 33 किलोग्राम कॉफी बीन से एक किलो ब्लैक आइवरी कॉफी बनाई जाती है.

कॉफी का ज्यादातर हिस्सा हाथी के पाचन तंत्र में ही खराब हो जाता है. बहरहाल ये कॉफी अभी कुछ पांच सितारा होटलों और रिसॉर्ट में उपलब्ध है. इस कॉफी का आईडिया कोपी लुवैक कॉफी की तरह है, जिसके बीजों को जानवर खाने के बाद मल के जरिए बाहर निकाल देते हैं और इन बीजों का इस्तेमाल बाद में कॉफी बनाने के लिए किया जाता था.

Advertisement
Advertisement