scorecardresearch
 

कचरे से मिली जींस को लेकर पागल हुए लोग, 94 लाख में बिकी!

दुनिया की सबसे पुरानी जींस के लिए 94 लाख तक की बोली लगी और इसे एक ऑक्शन में खरीद लिया गया है. यह जींस 1857 में डूबे एक जहाज के मलबे से मिली थी. इस जींस को किस कंपनी ने बनाया है ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह जींस लिवाइस कंपनी की है. हालांकि, कंपनी इससे इनकार किया है.

Advertisement
X
साल 1857 में डूबे एक जहाज के मलबे से मिली जींस
साल 1857 में डूबे एक जहाज के मलबे से मिली जींस

एक जहाज के मलबे से मिली जींस चर्चा में है. दरअसल, इस जींस के लिए बाकायदा बोली लगी. और यह करीब 94 लाख में बिकी. ऑक्शन के अधिकारियों ने बताया कि यह दुनिया की सबसे पुरानी जींस है. असल में एक जहाज 1857 में डूब गया था. इसी जहाज के मलबे से यह जींस, अमेरिकी राज्य नार्थ कैरोलीना में मिली थी.

Advertisement

5-बटन फ्लाई वाले इस सफेद माइनर्स पैंट को लेकर एक कंफ्यूजन भी है. वह यह कि इसे किस कंपनी ने बनाया है. कुछ लोग इसे लेवी स्ट्रॉस कंपनी का बता रहे हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी की पहली जींस 1873 में बनी थी. लेकिन यह जींस उससे 16 साल पुरानी है.

कुछ लोगों का मानना है कि ऐतिहासिक सबूत इस जींस के लेवी स्ट्रॉस से जुड़े होने की ओर इशारा करते हैं. ये कंपनी तब ड्राई गुड्स का बड़ा थोक विक्रेता हुआ करती थी. और ये पैंट बाद में आई जींस का एक शुरुआती वर्जन हो सकता है.

लेकिन कंपनी के इतिहासकार और अर्काइव डायरेक्टर ट्रेसी पानेक ने कहा है कि इस जींस को किसने बनाया है कि इसे लेकर किए जा रहे सभी दावे अनुमान के आधार पर ही किए जा रहे हैं. एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा- ये पैंट लिवाइस का नहीं है और मेरा मानना है कि यह माइनर्स वर्क पैंट्स भी नहीं हैं.

Advertisement
oldest jeans

पैंट को किसने बनाया है, इस पर कंफ्यूजन है, बावजूद एक बात तो पक्की है कि इस जींस को 12 सितंबर 1857 से पहले बनाया गया था. क्योंकि यह जींस उस जहाज से मिली है जो एक तूफान में 12 सितंबर 1857 को डूब गई थी. ये जहाज सैन फ्रांसिस्को से पनामा होते हुए न्यूयॉर्क जा रहा था. इससे पुरानी जींस के होने के अब तक कोई सबूत नहीं हैं.

इस जींस के ऑक्शनकर्ता और कैलिफोर्निया गोल्ड मार्केटिंग ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर ड्वाइट मैनले ने कहा- यह माइनर्स जींस, चांद पर पहले झंडे की तरह ही हैं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है.

Advertisement
Advertisement