scorecardresearch
 

दुनिया की सबसे बजुर्ग महिला हैं एमा, मनाया 117वां जन्‍मदिन

19वीं शताब्‍दी हमारे लिए इतिहास का हिस्‍सा है. उस समय के लोगों के बारे में हम अब केवल पढ़ सकते हैं लेकिन दुनिया में एक ऐसी महिला भी हैं, जो उस समय जन्‍मीं और आज तक जिंदा हैं. ये हैं दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला, जानिए इनके बारे में..

Advertisement
X
एमा मोरेनो
एमा मोरेनो

Advertisement

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला हैं 117 साल की एमा मोरेनो. इटली की निवासी एमा का जन्‍म 29 नवंबर 1899 में हुआ था. एमा इसलिए भी खास हैं क्‍योंकि वे उस समय जन्‍मी अकेली जीवित महिला हैं. एमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबी आयु वाली जीवित महिला के तौर पर दर्ज है.

एमा, उत्‍तरी इटली के शहर वेरबेनिया में रहती हैं. एमा ने इसी हफ्ते 117 साल पूरे किए हैं. एमा कहती हैं कि दुनिया भर में उनके प्रशंसक हैं और वे उनके लिए ईश्‍वर से प्रार्थना करते हैं कि वे लंबी आयु जीएं.

दुनिया की 100 प्रभावशाली महिलाओं में 105 साल की सालूमरादा भी...

आपको जानकर हैरानी होगी कि एमा अपने लंबे जीवन का राज बताती हैं प्रतिदिन अंडों और कुकीज का सेवन. वे कहती हें कि उन्‍होंने अपने जीवन में काफी कम फल-सब्जियां खाई हैं.

Advertisement

एमा लंबे समय तक एनीमिक थीं
एक समय ऐसा भी था जब एमा को 20 साल की उम्र में डॉक्‍टरों ने एनीमिक घोषित कर दिया था. तब से एमा ने प्रतिदिन अंडे खाने आरंभ किए. आज भी वे प्रतिदिन 2 अंडों का सेवन करती हैं. अब वे बिस्किट का अधिक सेवन करती हैं.

परिवार में कोई नहीं बचा है
आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं एमा. अब केवल वे ही जीवित हैं. एमा बताती हैं कि उन्‍होंने अपने पति को 1938 में छोड़ दिया था क्‍योंकि वह उन्‍हें पीटता था. उसके कुछ समय बाद ही उनका इकलौता बेटा भी मर गया और वे दुनिया में अकेली रह गईं. अपने 2 कमरे के अपार्टमेंट में वे 20 साल से रह रही हैं.

दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्‍थल होगा ये कृष्‍ण मंदिर, बनेगा रिकॉर्ड...

कैसी है सेहत
डॉक्‍टर्स का कहना है कि अभी उनका मस्तिष्‍क ठीक काम कर रहा है पर उन्‍हें सुनने, बोलने में अब दिक्‍कत होती है. वे ज्‍यादा देर टीवी भी नहीं देख पातीं. वे अपना समय या तो सोते हुए या कुछ खाते हुए बिताती हैं.

ये है दुनिया का सबसे छोटा कपल, गिनीज बुक में नाम दर्ज...

लंबे जीवन का कारण
डॉक्‍टर्स कहते हैं कि लंबी आयु उनकी जेनेटिक्‍स में है. उपनकी मां ने 91 साल की उम्र तक और उनकी दो बहनों ने 100 साल से ज्‍यादा आयु तक जीवन व्‍यतीत किया. पर उनकी साधारण जीवनशैली ही उनकी लंबी आयु का असली कारण है. लंबे समय से उनकी देखभाल कर रहे डॉक्‍टर बावा कहते हैं, 'वे कभी अस्‍पताल नहीं जाना चाहतीं. उन्‍होंने कभी अपने स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई है. जो भी हो वो पॉजिटिव रहने में यकीन रखती हैं.'

Advertisement
Advertisement