scorecardresearch
 

एक आदमी के ऊपर सिर के बल खड़ा हुआ दूसरा, फिर दिखाया कमाल! VIDEO

एक भाई ने दूसरे भाई को अपने सिर पर उठाकर 53 सेकंड तक संतुलन बनाकर 100 सीढ़ियां चढ़ीं. उन दोनों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज करा लिया. 

Advertisement
X
Vietnamese Brothers
Vietnamese Brothers
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टंट देखने वालों की आंखें फटी रह गईं
  • शख्स ने भाई के साथ किया था स्टंट
  • कैमरों के सामने दिखाया कमाल का बैलेंस

वियतनाम के दो भाइयों (Vietnamese Brothers) ने कमाल का बैलेंस दिखाते हुए ऐसा कारनामा किया कि लोग दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए. एक भाई ने दूसरे भाई को अपने सिर पर उठाकर 53 सेकंड तक संतुलन बनाकर 100 सीढ़ियां चढ़ीं. इस तरह उन दोनों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज करा लिया. 

Advertisement

बता दें कि 37 वर्षीय जियांग क्वोक (Giang Quoc Co) और 32 वर्षीय जियांग क्वोक नघीप (Giang Quoc Nghiep) दोनों भाई हैं. 23 दिसंबर को उन्होंने स्पेन के गिरोना में सेंट मैरी कैथेड्रल के बाहर एक्रोबैटिक स्टंट (Acrobatic Stunt) का प्रदर्शन किया गया था. जिसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

सिर के ऊपर भाई को उठाकर, सीढ़ियां चढ़ीं 

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक भाई ने दूसरे भाई को अपने ऊपर सिर के बल खड़ा किया हुआ है, इसी हालत में वो सीढ़ियां चढ़ रहा है. दिलचस्प बात ये है कि सिर के ऊपर भाई उल्टा खड़ा है. दर्जनों कैमरों के सामने एक भाई ने 53 सेकंड तक संतुलन बनाकर 100 सीढ़ियां चढ़ीं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. 

पहले भी कर चुके हैं कारनामा

इससे पहले जियांग भाइयों ने दिसंबर 2016 में 52 सेकंड में 90 सीढ़ियां चढ़ीं थीं. इस बार वे 53 सेकंड में 100 सीढ़ियां चढ़े. स्पुतनिक वियतनाम द्वारा साझा किए गए वीडियो में जियांग ने कहा- "आज, हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. हम अद्भुत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अब हम 53 सेकंड के भीतर 100 सीढ़ियां चढ़ गए. मैंने अपने मन में इसकी कल्पना भी नहीं की थी... मुझे उम्मीद है कि हर कोई इस दिन को याद रखेगा."

Advertisement

जियांग ने आगे कहा कि मौसम बहुत ठंडा रहता है और हम सुबह से रात तक अभ्यास करते हैं. हमारी मेहनत का परिणाम है कि इस मुकाम को हासिल कर सके. 

Advertisement
Advertisement