मौसम की जानकारी देने वाली एक न्यूज एंकर, एकरिंग के दौरान अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. शॉर्ट आउटफिट में टीवी एंकरिंग करने की वजह से वह पहले भी कई बार चर्चा में रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं जहां एंकर की फोटोज पर लोग उनके आउटफिट और लुक की तारीफ करते दिख रहे हैं.
32 साल की इस एंकर का नाम सुसाना अल्मेडा है. वह मैक्सिको की रहनेवाली हैं. वह Televisa Guadalajara की मेन एंकर्स में से एक हैं. उन्हें World's hottest weather girl तक कहा जाता है. सुसाना एक बार फिर से आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं.
हाल ही में सुसाना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वह शॉर्ट रेड ड्रेस में हैं. उन्होंने ब्लैक लेदर नी-हाई बूट्स भी पहन रखा है. फोटो शेयर करते हुए सुसाना ने लिखा- अगर आप किसी चीज को सोचकर ही एक्साइट हो रहे हैं, तो वह चीज करते हुए इमैजिन कीजिए.
सुसाना की इस पोस्ट पर करीब 20 हजार लाइक्स मिले हैं. पोस्ट पर लोग कमेंट करके भी सुसाना की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग, उनकी पोस्ट पर हार्ट इमोजी भी बनाते दिखे. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है ग्वाडलाहारा में गर्मी बढ़ रही है. तीसरे ने लिखा- मुझे तुम से प्यार हो गया है.
मैक्सिको की एंकर और पत्रकार सुसाना पहली बार सुर्खियों में तब आई थीं जब साल 2016 में डेली स्टार ने उन्हें ‘The world's hottest weather girl’ का टाइटल दिया था. तब वह एंकरिंग के दौरान अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गई थीं. तब उनके एंकरिंग के कई वीडियो बहुत वायरल हुए थे. उनके वीडियोज पर तब करोड़ों व्यूज मिले थे. वह अब भी बहुत सारे लोगों की फेवरेट वेदर एंकर हैं.