दुनिया के सबसे सस्ते कंप्यूटर C.H.I.P (कंप्यूटर हार्डवेयर इन प्रोडक्ट्स) की बिक्री जल्द शुरू हो सकती है. इसकी कीमत सिर्फ $9 होगी. इस कंप्यूटर को बनाने के लिए Next Thing कंपनी ने लोगों से पैसे इकठ्ठे करने के लिए इसे बतौर C.H.I.P प्रोजेक्ट किकस्टार्टर नाम की क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर डाला था.
दुनिया के सबसे सस्ते कंप्यूटर बनाने के लिए कंपनी ने क्राउडफंडिंग की मशहूर वेबसाइट किकस्टार्टर पर लोगों से क्राउडफंडिंग की है. इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया भर से 39,560 लोगों ने मिलकर करीब 13.70 करोड़ रुपये जमा किए. कंपनी की वेबसाइट पर इस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.
क्या है C.H.I.P (कंप्यूटर हार्डवेयर इन प्रोडक्ट्स)
Next Thing Co नामक एक कंपनी ने लिनक्स बेस्ड दुनिया का सबसे सस्ता कंप्यूटर बनाने का दावा किया है, जो महज $9 (598 रुपये) का होगा. पिछले कुछ सालों तक इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी क्राउडफंडिंग वेबसाइट किकस्टार्टर के जरिए फंड जमा किया. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस पूरी तरह कंप्यूटर जैसा काम करता है.
कैसे काम करेगा यह सिस्टम
इस डिवाइस में कंप्यूटर की तरह इंटरनेट चला सकते हैं. इस डिवाइस में वाईफाई और ब्लूटुथ भी हैं. इस डिवाइस के जरिए गेम भी खेला जा सकता है. इस डिवाइस में दर्जनों प्री इंस्टॉल्ड एप भी होंगे. इसमें LibreOffice भी दिया जाएगा, जिसके जरिए आप वर्ड पर काम कर सकते हैं.
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन
इस कंप्यूटर में 1GHz का R8 ARM प्रोसेसर लगा होगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB होगी और रैम 512MB रखा गया है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटुथ की भी सुविधा होगी.
इस डिवाइस में एक माइक्रोफोन जैक और हेडफोन जैक होगा. वहीं, USB पोर्ट होगा जिसके जरिए पेन ड्राइव भी लगाया जा सकेगा. इसमें टीवी से कनेक्ट होने वाला एक वीडियो आउटपुट ऑप्शन भी है. यह डिवाइस OTG भी सपोर्ट करेगा.
हालांकि इस कंप्यूटर चिप में आउटपुट और इनपुट डिवाइस अलग से लगाने होंगे जैसे माउस, कीबोर्ड और स्क्रीन.
ऐसा होगा C.H.I.P