दुनिया की पहली NUDE वर्कआउट क्लास ब्रिटेन में खुल गई है. इसे एक पर्सनल ट्रेनर ने खोला है. यहां फिट रहने के लिए सारी एक्सरसाइज कराई जाती हैं, पर केवल उन्हीं को जो NUDE होने को तैयार हों.
इस तरह की पहली क्लास पिछले सप्ताह साउथएंप्टन में ली गई. इसे हेलन स्मिथ नामक 35 वर्षीय महिला ने लिया. क्लास में कुल 10 लोगों ने भागीदारी की.
पोर्न देखने के मामले में भारतीय महिलाएं नं.1
एक घंटे चली इस क्लास में हर उम्र के लोगों ने भाग लिया. इनकी उम्र 33 से 70 साल के बीच थी.
इस क्लास को चलाने वाली हेलन स्मिथ कहती हैं, 'NAKED होकर एक्सरसाइज कराने का एक फायदा ये है कि लोग अच्छी तरह से देख पाते हैं कि हम उन्हें किस तरह की एक्सरसाइज कराना चाहते हैं. जैसे कि अगर आप प्लेंक कर रहे हें और आपने बैगी एक्सरसाइज वाले कपड़े पहने हैं तो लोग समझ नहीं पाते कि एक्सरसाइज करने का सही तरीका क्या है.'
OMG! बिहार SSC के एडमिट कार्ड में मोनालीसा का टाॅपलेस फोटो...
वे ये भी कहती हैं कि ये पूरी तहर से मानवीय रूप में आना है. इसलिए हमें ये खराब नहीं लगता. वे बताती हैं उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा तब मिली जब वे फ्रासं के nudist beach पर गईं थीं.
फिलहाल इस फिटनेस प्रोग्राम के लिए लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.