अगर आप भी उन तमाम लोगों की तरह हैं जो ये समझते हैं कि लिंग के बड़े आकार का संबंध कामुक संतुष्टि से होता है. तो आप गलत हैं. क्योंकि ये मामला लिंग बढ़ाने का नहीं, घटाने का है. अमेरिका में एक शख्स ने अपने लिंग की सर्जरी करवाकर उसे छोटा करवा दिया है. ये सर्जरी सफल हुई है.
अमेरिका में एक किशोर अपनी पेनिस के साइज को लेकर परेशान था, जिसने इस सर्जरी का सहारा लेकर अपनी परेशानी को खत्म किया. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के यूरोलॉजिस्ट डॉ. रफेल केरियन ने मेल ऑनलाइन को बताया कि ये एक अनोखा केस था, उसकी पेनिस का साइज का बहुत ही बड़ा था. किशोर को इस वजह से सेक्स के दौरान काफी दर्द होता था और साथ ही खेल के समय काफी परेशानियां होती थी.
मेल ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में डॉ. ने बताया कि सर्जरी के बाद उसकी पेनिस के साइज को कम कर दिया गया है वह सामान्य लोगों की तरह जीवन जी सकता है. सर्जरी के बाद वह किशोर भी संतुष्ट है.