scorecardresearch
 

अमेरिका में हुई दुनिया की पहली लिंग घटाने वाली सर्जरी

अगर आप भी उन तमाम लोगों की तरह हैं जो ये समझते हैं कि लिंग के बड़े आकार का संबंध कामुक संतुष्टि से होता है. तो आप गलत हैं. क्योंकि ये मामला लिंग बढ़ाने का नहीं, घटाने का है. अमेरिका में एक शख्स ने अपने लिंग की सर्जरी करवाकर उसे छोटा करवा दिया है. ये सर्जरी सफल हुई है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

अगर आप भी उन तमाम लोगों की तरह हैं जो ये समझते हैं कि लिंग के बड़े आकार का संबंध कामुक संतुष्टि से होता है. तो आप गलत हैं. क्योंकि ये मामला लिंग बढ़ाने का नहीं, घटाने का है. अमेरिका में एक शख्स ने अपने लिंग की सर्जरी करवाकर उसे छोटा करवा दिया है. ये सर्जरी सफल हुई है.

अमेरिका में एक किशोर अपनी पेनिस के साइज को लेकर परेशान था, जिसने इस सर्जरी का सहारा लेकर अपनी परेशानी को खत्म किया. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के यूरोलॉजिस्ट डॉ. रफेल केरियन ने मेल ऑनलाइन को बताया कि ये एक अनोखा केस था, उसकी पेनिस का साइज का बहुत ही बड़ा था. किशोर को इस वजह से सेक्स के दौरान काफी दर्द होता था और साथ ही खेल के समय काफी परेशानियां होती थी.

Advertisement

मेल ऑनलाइन को दिए इंटरव्यू में डॉ. ने बताया कि सर्जरी के बाद उसकी पेनिस के साइज को कम कर दिया गया है वह सामान्य लोगों की तरह जीवन जी सकता है. सर्जरी के बाद वह किशोर भी संतुष्ट है.

Advertisement
Advertisement