सोशल मीडिया पर भगवान शिव का एक मंदिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. इसके वीडियो को नॉर्वे के राजनयिक ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए राजनयिक एरिक सोलहेम ने भारत की सुंदरता और विविधता के दर्शन कराए हैं.
बता दें कि सोलहेम अक्सर सोशल मीडिया पर भारत की खूबसूरत जगहों के वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हिमालय की गोद में बसे भोलेनाथ के एक मंदिर का वीडियो शेयर किया है. उनके इस वीडियो को 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 50 हजार से अधिक लोग इसको लाइक कर चुके हैं. वीडियो 360 डिग्री एरियल व्यू का है.
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- Incredible India, दुनिया का सबसे ऊंचा स्थित महादेव मंदिर. उत्तराखंड में स्थित यह मंदिर 5000 साल पुराना माना जाता है.
Incredible India 🇮🇳!
World's Highest Located Mahadev Mandir.., believed to be 5000 years old !
Uttarakhand
pic.twitter.com/GwWfxoHrra— Erik Solheim (@ErikSolheim) October 2, 2022
वीडियो में पहाड़ों के बीच स्थित शिव मंदिर को पूरी तरह बर्फ की चादर से ढका देखा जा सकता है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'केदारनाथ' का मशहूर गाना 'नमो नमो...' भी सुनाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे केदारनाथ मंदिर बताया तो किसी ने तुंगनाथ महादेव का मंदिर कहा. एक यूजर ने लिखा- ये तुंगनाथ मंदिर ही होगा. पंच केदार में चतुर्थ केदार. तुंगनाथ सबसे ऊंचाई पर स्थित है. मंदिर तक जाने का रास्ता बेहद शानदार है. थोड़ा ऊपर चंद्रशिला है, जहां से हिमालय की चोटियों का 270 डिग्री खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
एक अन्य यूजर यूजर्स ने कहा- मंदिर की वास्तुकला उत्कृष्ट है. मंदिर हिमस्खलन और यहां तक कि भूकंप से भी बचा हुआ है. एक और यूजर ने लिखा- मंदिर 8 वीं शताब्दी ईस्वी के आसपास आदि शंकराचार्य के समय में बनाया गया था.
It's amazing the temple architecture is excellent it survived avalanches and even earth quake too
— Country First 🇮🇳 (@_Netaji) October 2, 2022
Tungnath Mahadev temple, one of the panch kedar. The trek to the temple is just awesome. Little above is the Chandrashila from where the Himalayan peaks have a 270 degree wide view… incredible India.
— KINGSHUK SEN (@kingkortobbo) October 2, 2022
Located in rudraprayag... Left to the badrinath... Superb architechture that saved temple from flood... हर हर महादेव
— Shobhit Singh🇮🇳 (@shobhitsingh794) October 2, 2022
Mesmerizing view of Tungnath Mahadev. pic.twitter.com/QWWKcDLvTE
— VIKRAM | विक्रम (@justvk1) October 2, 2022
हालांकि, सरकारी साइट के अनुसार, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 3,680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है और माना जाता है कि यह मंदिर करीब हजार साल पुराना है.