scorecardresearch
 

दर्जनों महिलाओं संग Non-Stop Party के लिए मशहूर ये अरबपति! पाबंदी ने बदली जिंदगी

ऑस्ट्रेलिया के फेमस अरबपति प्लेबॉय ट्रैवर्स बेन्योन अपने आलीशान बंगले पर रोजाना करोड़ों रुपयों की पार्टी करते हैं. इसमें सैकड़ों की संख्या में बिकनी गर्ल्स आती हैं. लेकिन कोरोना के बाद लगी पाबंदियों के कारण अब वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement
X
Credit: Instagram/candyshopmansion
Credit: Instagram/candyshopmansion
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के कारण अरबपति प्लेबॉय की जिंदगी बदली
  • ट्रैवर्स बेन्योन रोजाना पार्टियों में उड़ाता था करोड़ों रुपये

ऑस्ट्रेलिया के अरबपति प्लेबॉय ट्रैवर्स बेन्योन को पार्टी करना बेहद पसंद है. लेकिन देश में कोरोना के कारण लगी पाबंदियों के कारण कुछ समय तक वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा है कि जैसे ही देश में सख्ती खत्म होगी, वह फिर से नॉन-स्टॉप पार्टी करेंगे.

Advertisement

49 वर्षीय तंबाकू टाइकून ने 'द सन' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में सख्त नियम लागू हो गए हैं. इसके कारण उनका जीवन बिल्कुल ही बदल गया है. वह अपना ज्यादातर वक्त पार्टी करने में गुजारना पसंद करते थे. लेकिन कोरोना के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. फिलहाल वह अपना सारा समय अपने पर्सनल प्रोजेक्ट्स और अपने परिवार पर लगा रहे हैं.

उन्होंने बताया, ''मैंने अपने समय का उपयोग कैंडी शॉप मेंशन में कुछ बदलाव लाने के लिए कर रहा हूं.'' दरअसल, ट्रैवर्स का ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 23.37 करोड़ रुपये का एक आलीशान बंगला है जहां वह दिनभर शानदार पार्टीज रखते हैं. इन पार्टीज में बिकिनी गर्ल्स और यहां तक की न्यूड गर्ल्स भी शामिल होती हैं.

Credit: Instagram/candyshopmansion
Credit: Instagram/candyshopmansion

अपने इस आलीशान बंगले में ट्रैवर्स पत्नी ताएशा और 4 बच्चों के साथ रहते हैं. इस बंगले में 15 बेडरूम और 19 बाथरूम शामिल हैं. कोरोना के कारण लगी पाबंदियों के बाद ट्रैवर्स का यह बंगला खाली-खाली सा लगने लगा है. इस पर ट्रैवर्स ने कहा, ''जल्द ही देश में पाबंदियां हटते ही उनके बंगले पर फिर से वही रौनक देखने को मिलेगी. ये अभी तूफान से पहले की शांति है.''

Advertisement

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उनके लिए पहले उनका परिवार है, फिर बिजनेस और उसके बाद पार्टियां. हाल ही में ट्रैविस की 19 वर्षीय मॉडल बेटी, लुकियाना बेन्योन ने कहा था कि कभी-कभी इस आलीशान बंगले में अपने पिता की गर्लफ्रेंड्स के साथ रहना काफी घटिया लगता है. उन्होंने बताया कि उनके पिता की पार्टी करने की ये हरकतें काफी प्रचलित हैं.

Credit: Instagram/candyshopmansion
Credit: Instagram/candyshopmansion

कोविड से पहले ट्रैवर्स प्रतिदिन पार्टियों के लिए 2 करोड़ 41 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते थे. हर दिन होने वाली पार्टी में सैकड़ों बिकनी पहने महिलाएं शामिल होती थी. लाइव डीजे, शराब और भोजन का भी अच्छा खासा बंदोबस्त होता था.

लुकियाना ने बताया कि भले ही उनके पिता को इस तरह की पार्टियों का शौक है. लेकिन वह अपने परिवार के लिए बेहद सख्त हैं. एक बार जब वह बिना बताए घर से गई थीं तो उनके पिता ने तीन महीने तक उन्हें कहीं जाने नहीं दिया था.

Advertisement
Advertisement